एयरपोर्ट जैसी सुविधा से लैस होंगे छत्तीसगढ़ के ये स्टेशन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाएंगे ये स्टेशन।

केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल छत्तीसगढ़ के सात रेलवे स्टेशनों का कायापलट करने के लिए काम जोरों पर चल रहा है। वर्ल्ड क्लास फेसिलिटी देने के लिए चुने गये इन रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की आधारशिला की 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूरे देश में कुल 508 रेलवे स्टेशनों का काया पलट किया जायेगा। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़  के 7 स्टेशनों का चयन किया गया है। जिसमें राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा आदि शामिल है।

 

 

योजनानुसार इन  रेलवे- स्टेशनों का पुनर्विकास से जुड़े सभी कामों के पूरा होने पर रेलवे यात्रियों को भी एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं रेलवे स्टेशन पर मिलेगी।  पुनर्विकास के बाद बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन आदि योजना में शामिल स्टेशनों पर हाईटेक  सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी, स्थानीय संस्कृति , समृद्ध विरासत का केंद्र बनेंगे।इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए रेलवे मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। जो इस योजना के तहत पूरी की जाएगी।

 

 

अमृत भारत स्टेशन योजना के अनुसार स्टेशन का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, राज्य की विरासत और सांस्कृतिक वास्तुकला से प्रेरित होगा। इन स्टेशनों के बिल्डिंग के दोनों तरफ से  यात्रियों के आवाजाही के लिए व्यापक एंट्री का प्रावधान बनेगा। लिफ्ट और एस्कलेटर के जरिए सीनियर यात्रियों को विशेष सुविधा की व्यवस्था। इसके साथ-साथ कार पार्किंग, विशाल कान्कोर्स, विशाल रुफिंग, फुट ओवरब्रिज, स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, वाटर हार्वेस्टिंग आदि की सुविधा भी होगी।

 

 

केंद्र सरकार के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 508 स्टेशन का चयन किया  गया है जिसमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्टेशन शामिल हैं।  इन स्टेशनों में छत्तीसगढ़ 7, उत्तर प्रदेश और राजस्थान 55-55, बिहार 49, महाराष्ट्र 44, पश्चिम बंगाल 37, मध्य प्रदेश 34, असम 32, ओडिशा  25,  और पंजाब के 22 स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावे गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु 18-18, हरियाणा 15 और कर्नाटक में 13 प्रमुख स्टेशन शामिल है।

Related posts

बस्तर की बेटी को देश का सर्वोच्च कृषि सम्मान

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने

रायपुर : 14 अप्रैल जयंती पर विशेष :