All

कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमिटी का किया एलान, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

 

कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और AICC के महासचिव अजय माकन को कमिटी का चैयरमैन बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ. एल हनुमंथैया और नेटा डिसूजा को कमिटी का मेंबर बनाया गया।

 

इसके अलावा स्क्रीनिंग कमिटी में ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी(AICC) ने छत्तीसगढ़ PCC अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, AICC जनरल सेक्रेटरी और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और एआईसीसी के सचिवों को पदेन सदस्य बनाया है।

 

स्क्रीनिंग कमेटी क्या है

 

कांग्रेस हर चुनावी राज्य में एक स्क्रीनिंग कमिटी गठन करती है। चुनाव में इस कमिटी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चुनाव हो रहे राज्य में यही कमिटी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए कैंडिडेट का चयन करती है। कौन प्रत्याशी होगा, कौन नहीं, ये स्क्रीनिंग कमिटी ही तय करती है, AICC ने जिस स्क्रीनिंग कमिटी की घोषणा की है। वहीं कमिटी हर विधानसभा क्षेत्र से 3-3 नामों की सूची सर्वे,परफॉर्मेंस और जातीय समीकरणों के आधार पर तैयार करके CEC यानी केन्द्रीय चुनाव समिति के पास भेजेगी और फिर अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

 

कांग्रेस के इस स्क्रीनिंग कमिटी में ज्यादातर प्रदेश के बाहरी नेताओं को जगह दी जाती है, ताकि फैसला लेने में पारदर्शिता रहे और किसी भी व्यक्ति विशेष के प्रभाव में फैसले ना लिए जाए।

 

छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के लिए भी AICC ने स्क्रीनिंग कमिटी का एलान किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कमिटी में जिम्मेदारी दी गयी है।

 

AICC के तरफ जारी आदेश

Related posts

बेस्ट ऑफ बस्ती अवार्ड्स से सम्मानित हुए

दैनिक राशिफल और भाग्य अंक

AAP ने उतारे सबसे अधिक उम्मीदवार