...

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी हुई तेज…4 अक्टूबर के बाद लग सकती है आचार संहिता…

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे है। इसे लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी तेज कर दी है । आयोग के तैयारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव की आचार संहिता 4 अक्टूबर के बाद लग सकती है। चुनाव के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर की प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 2 अगस्त को कर दिया जाएगा। इस सूची में मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 96 लाख 40 हजार 403 है। इसमें 1 लाख 86 हजार 309 मतदाता बढ़ गए हैं। नए नाम जुड़ने और दावे-आपत्तियों के बाद वोटरों की संख्या 2 करोड़ तक पहुंच सकती है। वोटर लिस्ट में 1 लाख 47 हजार 364 पीडब्लूडीएस वोटर हैं। प्रदेश में थर्ड जेंडर पहले 811 थे जो घटकर 767 रह गए हैं।

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे बताया कि प्रदेश में मतदान केंद्र भी बढ़कर 24 हजार 109 हो गई है। पिछले चुनाव में यह 23,907 थे। इसके अलावा मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण 2 अगस्त से शुरू होगा। 4 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। इसी के आधार पर राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने को कहा है। दल एक दिन में बीएलओ के 10 और पूरी अवधि में 30 फार्म जमा कर सकेंगे। दावे आपत्तियों को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा स्तर पर साप्ताहिक साझा किया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं को प्रपत्र-8 भरना होगा।

 

निर्वाचन आयोग ने बताया कि 5 मई को 18-19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 3 लाख 9 हजार 464 थी। 2 अगस्त तक यह बढ़कर 4 लाख 25 हजार 698 हो गई है। जो युवा, 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल के होने जा रहे हैं, वे भी इस मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए https://voters.eci.gov.in/login इस लिंक के माध्यम से और वोटर हेल्पलाइन पर आवेदन कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तारीख

2 अगस्त – प्रारंभिक वोटर लिस्ट
31 अगस्त- दावे आपत्तियां
22 सितंबर- दावे आपत्ति निराकरण
4 अक्टूबर- फाइनल वोटर लिस्ट

 

चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े

लोकसभा सीटें- 11
विधानसभा सीटें- 90
बूथ की संख्या- 24,109
कुल वोटर- 1,96,40,403
पुरुष वोटर- 98,06,906
महिला वोटर- 98,32,757
पूर्व में वोटर- 1,94,54,009

Related posts

मुख्यमंत्री का ऐलान 25 दिसंबर को मिलेगा बकाया धान का बोनस

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाएं

मुख्यमंत्री निवास में धूमधाम से मनाया गया तीजा-पोरा तिहार