पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी शब्द का प्रयोग करते हुए कहा- देश मेरे तीसरे टर्म में दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में शामिल होगा।

PM inaugurates new Integrated Terminal Building of Veer Savarkar International Airport, in Port Blair via video conferencing on July 18, 2023.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मेरे तीसरे टर्म में दुनिया की पहली तीन इकोनॉमीज में एक नाम भारत का होगा। ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि 2024 के बाद तीसरे टर्म में देश की विकास यात्रा तेजी से बढ़ेगी। देशवासी अपने सपने अपनी आंखों के सामने पूरे होते देखेंगे।

यह बात बुधवार शाम नई दिल्ली में रीडेवलप किए गए इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने के बाद कही।

मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा, ‘दुनिया का सबसे बड़ा सोलर विंड पार्क, सबसे ऊंचा रेल ब्रिज, दुनिया की सबसे लंबी टनल, दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल रोड ब्रिज भारत में है। जल्द ही दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम भी बनने जा रहा है।’

आई ई सीसी की इमारत का नाम ‘भारत मंडपम’ रखा गया है। पीएम ने इस मौके पर सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। इससे पहले सुबह उन्होंने हवन और पूजा की थी। कन्वेंशन सेंटर का रीडेवलपमेंट 2,700 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित ओपेरा हाउस से भी बड़ा है ।

इसमें 7,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है, जहां 5,500 लोग बैठ पाते हैं। इस कन्वेंशन सेंटर में 3,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर भी है, जो तीन PVR थिएटरों के बराबर है। मीटिंग रूम में 100 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। 5,500 से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग की जगह भी दी गई है।

Related posts

हसदेव अरण्य को बचाने नागरिक प्रतिरोध मार्च

कट्टरपन एक मानसिक बीमारी है-अजय तिवारी

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग एनकाउंटर में कर्नल, मेजर और DSP शहीद