...

पिछले 24 घंटे में बदला छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज , मौसम विभाग ने जारी किया अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राज्य में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने राज्य में जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण लोग घरों से निकलने से कतराते रहे। राजधानी रायपुर में बुधवार को पूरे दिन और रात में भी रुक-रुककर बारिश होती रही जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने रायपुर समेत कोरिया, सूरजपुर एवं पेंड्रा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो बिलासपुर, कोरबा और मुंगेली जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग के अनुसार अन्य जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में बलरामपुर 180 मिलीमीटर, सूरजपुर 88.8 मिमी, सरगुजा 90, महासमुंद 88, कोरिया 66.2 और रायपुर में 66.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। विभाग के अनुसार प्रदेश में औसत बारिश बीजापुर में 1056 मिलीमीटर ,रायपुर जिले में 676.3 मिमी और सुकमा जिले में 825.9 मिमी रिकॉर्ड की गई है। ये आँकड़े 1 जून से 2 अगस्त के बीच हुई बारिश के है।

Related posts

जिला मुख्यालयों में होंगे दीप प्रज्ज्वलन

Weather of CG: बंगाल की नम हवाओं से बदला छत्‍तीसगढ़ का मौसम, आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल, बौछारें पड़ने के आसार

मुख्यमंत्री का ऐलान 25 दिसंबर को मिलेगा बकाया धान का बोनस