...

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द

 : छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर ट्रेनों के रद्द होने की खबर सामने आई है। दरअसल, रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा को समझता है, लेकिन ट्रेनों के बेहतर और समय पर परिचालन के लिए यह कदम जरूरी है। ऑटो सिग्नलिंग जैसे कार्यों के साथ सेक्शन की क्षमता बढ़ाई जा रही है, ताकि एक साथ तीन ट्रेनें चलाई जा सकें। लगभग यह काम पूरा हो चुका है।

रद्द ट्रेनें

क्रमांक  ट्रेन नंबर  ट्रेन कानाम
01. 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
02. 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
03. 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस
04. 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस
05. 18252 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस
06. 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
07. 08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल
08. 08735 रा यगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल
09. 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
10. 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल
11. 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल
12. 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
13. 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
14. 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
15. 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल
16. 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल

 

Related posts

किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए

सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान शीघ्र

मुख्यमंत्री सीआरपीएफ जवानों के बीच