...

32 सूत्रीय मांग,पटवारियों की हड़ताल

ऑनलाइन काम के लिए सरकार की तरफ से किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जाती

\CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 5000 पटवारी पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर हैं. पटवारी ऑनलाइन ऐप भुइयां में गड़बड़ी, संसाधनों की कमी समेत 32 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस हड़ताल की वजह से राजस्व विभाग का सारा काम ठप है. पटवारियों का कहना है कि सरकारी दफ्तरों में ऑनलाइन काम के लिए कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर जैसी चीजों की सुविधा नहीं है. साथ ही ऑनलाइन काम के लिए सरकार की तरफ से किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जाती है. इसके अलावा जरूरी संसाधन और नेट भत्ता भी नहीं दिया जाता है.

पटवारियों का कहना है कि ऑनलाइन नक्शा बंटवारा में संशोधन सीधे पटवारी की आईडी से किया जाना चाहिए, जो अभी नहीं किया जाता है. जिला स्तर पर सहायक प्रोग्रामर की पदस्थापना की जाए. साथ ही जमीन की खरीद-फरोख्त में रजिस्ट्री के साथ ही भुइयां पोर्टल पर अपडेट किया जाए. किसान का बैंक में कर्ज कटने के बाद भी भुइयां पोर्टल में बंधक नहीं हटता है, इसे स्वतः हटाने का प्रावधान हो.

पटवारियों की हड़ताल खत्म होगी  – राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

 

Related posts

स्वच्छता अभियान राज्य में जनआंदोलन

यूपीएससी तैयारी के लिए 135 सीटों की वृद्धि

अध्यक्ष बने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय