छत्तीसगढ़ विधानसभा -2023 पहले चरण में 70.87 प्रतिशत हुई वोटिंग

पहले चरण का मतदान प्रतिशत 70.87 रहा

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान प्रतिशत 70.87 रहा. बता दें कि पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई जो कि शाम 3 बजे तक चली. बाकि 10 सीटों में 5 बजे तक वोटिंग हुई. जिसमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए.

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण का मतदान के जिलावार मतदान प्रतिशत पर गौर करें तो तीन बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में हुई, यहां 73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इसके अलावा सबसे कम मतदान तीन बजे तक बीजापुर जिले में हुआ. यहां करीब 30 फीसदी मतदाताओं ने ही मतदान किया.

 कहां कितने वोट

क्रमांक विधानसभा का नाम वोट का प्रतिशत

 

1. कोंटा 50.12%
2. बीजापुर 40.98%
3. दंतेवाड़ा 62.55%
4. चित्रकोट 70.36%
5. जगदलपुर 75%
6. बस्तर 71.39%
7. नारायणपुर 63.88%
8.

 

कोंडागांव 76.29%

 

9. केशकाल 74.49%
10. कांकेर 76.13%
11. भानुप्रतापुर 79.10%
12.

 

अंतागढ़ 70.72%

 

13. मोहला-मानपुर 76%
14. खुज्जी 72.01%
15. डोंगरगांव 76.80%
16. राजनांदगांव 74%
17. डोंगरगढ़ 77.40%
18. खैरागढ़ 76.31%
19. कवर्धा 72.89%
20. पंडरिया 71.06%
  • निर्वाचन आयोग की ओर से शाम 5 बजे तक मिले आंकड़े
  • पहले चरण के मतदान में सबसे ज्यादा खैरागढ़ में 76.31%, सबसे कम वोटिंग बीजापुर में 40.98%
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए आज हुए मतदान में जिन विधानसभा की 20 सीटों के लिए मतदान हुआ, उनमें से 19 सीट कांग्रेस के पास थी.
  • एक  मात्र राजनंदगांव की सीट भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास थी।

कलेक्टर ने सपरिवार मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में निभाई अपनी सहभागिता

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र श्री गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में मतदान के लिए लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया। कलेक्टर श्री सिंह ने सपरिवार मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में अपनी सहभागिता निभाई।

छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023

जिला प्रशासन का सहयोग से  श्रीमती जसबीर कौर भाटिया को मतदान करने में मिला

पहले चरण के मतदान के अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव द्वारा जिले के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ मतदान करने के लिए सहयोग भी प्रदान किया गया। इसके लिए मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई, वहीं मतदाताओं को समुचित मार्गदर्शन देकर उन्हें मतदान केन्द्रों तक पहुंच कर मतदान करने में सहयोग किया गया। इसी कड़ी में आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे, तो उन्होंने एक 75 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्रीमती जसबीर कौर भाटिया को मतदान के लिए इधर-उधर भटकते देखा। इस पर उन्होंने मतदाता को मतदान करने में सहयोग किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा आज मतदान केन्द्र शासकीय कमला देवी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव अपना वोट देने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कौरिनभाठा निवासी 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्रीमती जसबीर कौर भाटिया को मतदान के लिए भटकते देखा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्रीमती भाटिया को परेशान एवं दिगभ्रमित देखकर उनसे जानकारी ली। श्रीमती भाटिया ने बताया कि उन्हें मतदान करने के लिए पनेका मतदान केन्द्र जाने के लिए किसी ने कहा। इस स्थिति में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने मोबाईल से वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से तथा जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव से श्रीमती भाटिया के मतदाता परिचय पत्र की जानकारी निकाली और उन्हें मतदान केन्द्र शासकीय कमला देवी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव पहुंचा कर उनको मताधिकार का प्रयोग करने में मदद की। श्रीमती जसबीर कौर भाटिया ने इस सहयोग के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

बस्तर की बेटी को देश का सर्वोच्च कृषि सम्मान

पत्रकारिता को साधन बनाया सामाजिक परिवर्तन के लिए

टॉलस्टाय का जहां हृदय परिवर्तन हुआ