भारत ब्रिक्स की सदस्यता के विस्तार का समर्थन करता
दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स समूह की शिखर बैठक को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा की भारत ब्रिक्स सदस्य के विस्तार का पूरा समर्थन करता है और हम सर्वसम्मति के आधार पर इस पर आगे बढ़ने का स्वागत करते हैं.
?ref_src=twsrc%5Etfw">August 23, 2023My remarks at Plenary Session I of BRICS Summit in Johannesburg. https://t.co/JqJPCv045R
— Narendra Modi (@narendramodi)
My remarks at Plenary Session I of BRICS Summit in Johannesburg. https://t.co/JqJPCv045R
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2023
पिछले दो दशक में ब्रिक्स के लंबे और शानदार सफर की शुरुआत हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 2016 में भारत की अध्यक्षता के दौरान हमने ब्रिक्स को उत्तरदायी, समावेशी और सामूहिक समाधान बनाने वाले समूह के रूप में परिभाषित किया था. कई वर्षों के बाद, हम ऐसा कर सकते है. ब्रिक्स बाधाओं को तोड़ेगा, अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करेगा, नवाचार को प्रेरित करेगा, अवसर पैदा करेगा और भविष्य को आकार देगा. पांच देशों की शिखर बैठक में कहा, भारत ब्रिक्स के विस्तार का पूर्ण समर्थन करता है और आम सहमति के आधार पर इसपर आगे बढ़ने के कदम का स्वागत करता है. पिछले दो दशक में ब्रिक्स के लंबे और शानदार सफर की शुरुआत हुई है. हमने जी20 की स्थायी सदस्यता अफ्रीकी संघ को देने का प्रस्ताव किया है ; मैं आश्वस्त हूं कि हमारे ब्रिक्स साझेदार जी20 में इसका समर्थन करेंगे.
न्यू डेवलपमेंट बैंक ‘ग्लोबल साउथ‘ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूह की शिखर बैठक में कहा, ब्रिक्स का न्यू डेवलपमेंट बैंक ‘ग्लोबल साउथ’ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. रेलवे अनुसंधान नेटवर्क; एमएसएमई, स्टार्ट-अप के बीच सहयोग के क्षेत्रों में भारत द्वारा सुझाये गये उपायों पर महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. हम ब्रिक्स की दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता के तहत ‘ग्लोबल साउथ’के देशों को विशेष महत्व देने के कदम का तहेदिल से स्वागत करते हैं. भारत ने जी20 की अपनी अध्यक्षता के तहत ग्लोबल साउथ के देशों को उच्चतम प्राथमिकता दी है.
?ref_src=twsrc%5Etfw">August 23, 2023BRICS Summit: PM Modi suggests areas for cooperation among member nations
Read @ANI Story | https://t.co/QblNheu2rz#PMModi #BRICSSummit2023 #SouthAfrica pic.twitter.com/DphS4AJ32S
BRICS Summit: PM Modi suggests areas for cooperation among member nations
— ANI Digital (@ani_digital) August 23, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/QblNheu2rz#PMModi #BRICSSummit2023 #SouthAfrica pic.twitter.com/DphS4AJ32S
हमें अपने समाजों को भविष्य के लिए तैयार करना होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहानिसबर्ग में बैठक में कहा, ब्रिक्स को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए हमें अपने समाजों को भविष्य के लिए तैयार करना होगा. ब्रिक्स की दक्षिण अफ्रीकी अध्यक्षता के तहत ग्लोबल साउथ के देशों को विशेष महत्व देने के कदम का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा कि भारत ने अपनी जी-20 अध्यक्षता के तहत भी ग्लोबल साउथ के देशों को ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ दी है. ग्लोबल साउथ से तात्पर्य उन देशों से है जिन्हें अक्सर विकासशील, कम विकसित अथवा अविकसित के रूप में जाना जाता है। ये मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं.
पिछले दो दशकों में एक लंबी और अद्भुत यात्रा शुरू की ब्रिक्स ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स के विस्तार का पूरा समर्थन करता है और आम सहमति के आधार पर प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के कदम का स्वागत करता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिक्स ने पिछले दो दशकों में एक लंबी और अद्भुत यात्रा शुरू की है. उन्होंने प्रकाश डाला कि समूह का ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ ग्लोबल साउथ में विकास गतिविधियों को आगे बढ़ाने में किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
https://www.facebook.com/SatatChhattisgarh?mibextid=ZbWKwL