...

सतत् छत्तीसगढ़

Home All गैस सिलेंडर की वजह से मदुरै एक्सप्रेस में लगी आग , तस्वीरों के मदद से समझिए कितनी भयावह थी हादसा

गैस सिलेंडर की वजह से मदुरै एक्सप्रेस में लगी आग , तस्वीरों के मदद से समझिए कितनी भयावह थी हादसा

by Gautam Jha
1 comment

 

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी ट्रेन के डिब्बे में शनिवार तड़के आग लगने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई।  दक्षिणी रेलवे ने डिब्बे में अवैध रूप से ले जाए गए ‘गैस सिलेंडर’ को हादसे की वजह बताया है। आग लगने की भनक मिलते ही कई यात्री कोच से बाहर निकल गए. कुछ यात्री प्लेटफार्म पर उतर गए. विज्ञप्ति के अनुसार, डिब्बे में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी।

Madurai Train Fire: गैस सिलेंडर की वजह से मदुरै एक्सप्रेस में लगी आग, कितना भीषण था हादसा, बयां कर रहीं तस्वीरें

 

विज्ञप्ति के मुताबिक, यह एक प्राइवेट पार्टी कोच था, जिसे 25 अगस्त को नागरकोविल जंक्शन पर ट्रेन संख्या 16730 (पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस) में जोड़ा गया था. डिब्बे को अलग कर मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में डिब्बे में सवार 10 यात्रियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Madurai Train Fire: गैस सिलेंडर की वजह से मदुरै एक्सप्रेस में लगी आग, कितना भीषण था हादसा, बयां कर रहीं तस्वीरें

घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू की एक बोरी मिली है, जिससे पता चलता है कि डिब्बे में खाना पकाया जा रहा था। जिस डिब्बे में आग लगी वह एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ (किसी व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा डिब्बा) था और उसमें सवार यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे।

Madurai Train Fire: गैस सिलेंडर की वजह से मदुरै एक्सप्रेस में लगी आग, कितना भीषण था हादसा, बयां कर रहीं तस्वीरें

आग बुझाने की कोशिशों में जुटे रेल कर्मियों के अलावा पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों ने डिब्बे से शवों को बाहर निकाला. दक्षिणी रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आग लगने की घटना शनिवार तड़के पांच बजकर 15 मिनट पर हुई।

Madurai Train Fire: गैस सिलेंडर की वजह से मदुरै एक्सप्रेस में लगी आग, कितना भीषण था हादसा, बयां कर रहीं तस्वीरें

दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी के पोर्टल का उपयोग करके प्राइवेट पार्टी कोच बुक कर सकता है, लेकिन उसे डिब्बे में गैस सिलेंडर या कोई ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होती है।

 

Madurai Train Fire: गैस सिलेंडर की वजह से मदुरै एक्सप्रेस में लगी आग, कितना भीषण था हादसा, बयां कर रहीं तस्वीरें

कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- इनके पास न तो नेता और न ही नीति

You may also like

managed by Nagendra dubey
Chief editor  Nagendra dubey

Subscribe

Subscribe our newsletter for latest news, service & promo. Let's stay updated!

Copyright © satatchhattisgarh.com by RSDP Technologies 

Translate »
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00
Verified by MonsterInsights