...

सतत् छत्तीसगढ़

Home Chhattisgarh News विधानसभा आम निर्वाचन-2023

विधानसभा आम निर्वाचन-2023

by satat chhattisgarh
0 comment

निगरानी दलों ने 66.88 करोड़ रुपए की नगदी और वस्तुएं की जब्त

राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 9 नवम्बर तक की स्थिति में 66 करोड़ 88 लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 18 करोड़ 13 लाख रुपए की नगद राशि शामिल हैं।

विधानसभा आम निर्वाचन-2023

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान विगत 9 नवम्बर तक 47 हजार 846 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ 37 लाख रुपए है। साथ ही 4 करोड़ 7 लाख रुपए कीमत की अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। सघन जाँच अभियान के दौरान 20 करोड़ 57 लाख रुपए कीमत के 493 किलोग्राम कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 22 करोड़ 74 लाख रुपए है, भी जब्त की गई हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023

सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तेजी से हो रहा निराकरण

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर प्राप्त हो रही शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सी विजिल के माध्यम से अब तक राज्य में प्राप्त कुल 3891 शिकायतों में से 3218 शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है और शेष शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है।

आम नागरिकों से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सी- विजिल के माध्यम से मिल रही हैं। सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

17 नवम्बर को दूसरे चरण में सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट

छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 17 नवम्बर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में मतदान वाले 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण में राज्य के कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा -2023 पहले चरण में 70.87 प्रतिशत हुई वोटिंग

विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण इन विधानसभा क्षेत्र मतदान

  • केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों में सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
  • दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में, 1 करोड़ 63 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
  • भरतपुर-सोनहट,
  • मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर
  • प्रेमनगर, भटगांव
  • प्रतापपुर
  • रामानुजगंज
  • सामरी
  • लुण्ड्रा
  • अम्बिकापुर
  • सीतापुर
  • जशपुर
  • कुनकुरी
  • पत्थलगांव
  • लैलूंगा
  • रायगढ़
  • सारंग
  • खरसिया
  • धर्मजयगढ़
  • रामपुर
  • कोरबा
  • कटघोरा
  • पाली-तानाखार
  • मरवाही
  • कोटा
  • लोरमी
  • मुंगेली
  • तखतपुर
  • बिल्हा
  • बिलासपुर
  • बेलतरा
  • मस्तूरी
  • अकलतरा
  • जांजगीर-चांपा
  • सक्ती, चंद्रपु
  • जैजैपुर
  • पामगढ़
  • सराईपाली
  • बसना
  • खल्लारी
  • महासमुंद
  • बिलाईगढ़
  • कसडोल
  • बलौदाबाजार
  • भाटापारा
  • धरसींवा
  • रायपुर ग्रामीण
  • रायपुर नगर पश्चिम
  • रायपुर नगर उत्तर
  • रायपुर नगर दक्षिण
  • आरंग, अभनपुर
  • राजिम
  • बिन्द्रानवागढ़
  • सिहाव
  • कुरूद
  • धमतरी
  • संजारी-बालोद
  • डौंडीलोहारा
  • गुण्डरदेही
  • पाटन
  • दुर्ग ग्रामीण
  • दुर्ग शहर
  • भिलाई नगर
  • वैशाली नगर
  • अहिवारा
  • साजा
  • बेमेतरा
  • नवागढ़

 

 

 

You may also like

managed by Nagendra dubey
Chief editor  Nagendra dubey

Subscribe

Subscribe our newsletter for latest news, service & promo. Let's stay updated!

Copyright © satatchhattisgarh.com by RSDP Technologies 

Translate »
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00
Verified by MonsterInsights