सिलयारी और मांढर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जा रहा है. इसके चलते रेलवे ने मंगलवार को रायपुर आने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. आज रायपुर आने वाली ये ट्रेनें रहेंगी: रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-जूनागढ़ साइडिंग पैसेंजर स्पेशल, कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, नेता जी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 16 अप्रैल को रद्द रहेंगी। इसी तरह जूनागढ़ साइडिंग-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल आदि रद्द रहेंगी।
140