AICITSS परीक्षा

भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान

(संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित)

7112, आईसीएआई भवन’, इंद्रप्रस्थ मार्ग नई दिल्ली – 110002

महत्वपूर्ण घोषणा

दिनांक: 30 मई 2023

एआईसीआईटीएसएस परीक्षा सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्ट स्किल पर उन्नत एकीकृत पाठ्यक्रम या एआईसीआईटीएसएस में प्रबंधन और आईटी पाठ्यक्रम कहा जाता है। यह पाठ्यक्रम 2017 से प्रारंभ किया गया है। यह पाठ्यक्रम उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी परीक्षण चार्टर्ड अकाउंटेंट विनियम 1988 की विनियमन 29D (iii), 51E/72E के तहत समिल किया गया है।

इसके तहत एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाती है। 2023 में आयोजित परीक्षा पुरानी और नए पाठ्यक्रम दोनों के लिए आयोजित की जा रही है।

https://advit.icaiexam.icai.org/index.php?p=Home_cbt&Token=#

 

 

परीक्षा दिनांक

24

जून

2023

 

29

जुलाई

2023

 

26

अगस्त

2023

 

23

सितंबर

2023

एडवां आईसीआईटीएसएस कोर्स को निम्नलिखित तारीख से पहले पूरा कर लेना अनिवार्य है .  

24

मई

2023

 

29

जून

2023

 

26

जुलाई

2023

 

11

सितंबर

2023

 

ऑनलाइन आवेदन भरने की तारीख प्रारंभ होगी

 

05

जून

2023

05

जुलाई

2023

04

अगस्त

2023

06

सितंबर

2023

 

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख होगी

 

 

 

09

जून

2023

 

10

जुलाई

2023

 

08

अगस्त

2023

 

11

सितंबर

2023

परीक्षा फॉर्म

इस एग्जाम को देने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा प्रदान की गई है जिसके लिए निम्नलिखित वेबसाइट https://advit.icaiexam.icai.org/index.php?p=Home_cbt&Token=#
पर जाकर आपको आवेदन करना होगा।

इसे भी देख ले

https://satatchhattisgarh.com/g-20-sammelan-raipur-3d-paintings-citywall/

परीक्षा फीस

ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में पहली बार बैठ रहे हैं उनके लिए पहली बार कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
परंतु दूसरी बार या दूसरे अटेम्प्ट से 500 परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

परीक्षा केंद्र

आईसीएआई द्वारा ऑनलाइन आयोजित इस परीक्षा के लिए पूरे देश भर में 71 केंद्र बनाए गए हैं छत्तीसगढ़ के लिए रायपुर में इसका केंद्र बनाया गया है।

https://www.facebook.com/SatatChhattisgarh?mibextid=ZbWKwL

Related posts

तोतली जुबान में चौपाई प्रतियोगिता

प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लें विद्यार्थी

हरित नवाचारों की जीवंत प्रयोगशाला