15 अप्रैल तक रिमांड मांगी थी
CG liquor scam : शराब घोटाला मामले में रायपुर की विशेष अदालत ने अनवर ढेबर को 8 अप्रैल तक एसीबी रिमांड पर भेज दिया है. शराब घोटाला मामले में एसीबी ने आरोपी अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया और 15 अप्रैल तक उसकी रिमांड मांगी. ढेबर की ओर से सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील नित्या रामकृष्णन और रायपुर कोर्ट के वकील फैसल रिजवी ने एसीबी की कार्यवाही को चुनौती दी. वरिष्ठ वकील नित्या रामकृष्णन ने सुप्रीम कोर्ट के स्टे, नोएडा की एफआईआर और हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए शराब घोटाला मामले में एसीबी की कार्यवाही के कानूनी क्षेत्राधिकार को चुनौती दी। कोर्ट में दी गई दलीलों के बारे में वकील फैसल रिजवी ने द हिट डॉट इन को बताया- ”हमने कोर्ट को बताया कि एसीबी शराब घोटाला मामले में आवेदक ईडी है, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ईडी को कोई भी कार्रवाई करने से रोक दिया है. . शराब घोटाला मामले में ईडी ने नोएडा में दर्ज की एफआईआर. उस एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.