91
भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 1040 पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन
की अंतिम तिथि 8 अगस्त है। एक से अधिक पदों के लिए भी आवेदन करसकते हैं। बैंक ने सेंट्रल रिसर्च टीम
(प्रोडक्ट लीड), सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट), प्रोजेक्ट डवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी), प्रोजेक्ट डवलपमेंट
मैनेजर (बिजनेस), रिलेशनशिप मैनेजर, वीपी वैल्थ, रिलेशनशिप मैनेजर-टीम लीड, रिजनल हैड,
इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट और इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। अधिक जानकारी के लिए
वेबसाइट sbi.co.in देखें।