पेट का भर जाना उनके लिए चुनौती नहीं
बल्कि वे लोग उन तर्को को समझाने के लिए
एक उदाहरण के तौर पर काम करते हैं
जिसकी पुष्टि विज्ञान करता है
कि जिंदा रहने के लिए शरीर में ऊर्जा का बना रहना
किस हद तक जरूरी है
जिंदा रहना
उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं
उन्हें जीने के लिए बहुत सी चीजों की आवश्यकता
उस तरह नहीं पड़ती
जिस तरह जीना जरूरी हो
दवाइयों का इस्तेमाल वे ठीक होने के लिए नहीं
बल्कि किसी बुजुर्ग आदमी के चेहरे पर उभर आई
मौत की डरावनी नसों को
झुर्रियों के बीच कहीं दुबककर बैठ जाने को विवश करने के लिए करते हैं
पहचान पत्र, नाम या जाति
साबित करने का कोई प्रमाणित तरीका नहीं
बस यह जरूरी हिस्सा हैं उनके लिए
जब उन्हें हिड़मे, आयतू, पाकलू, सोमारू के अलावा साबित करना होता है एक अदद आदमजात का कोई पर्यायवाची शब्द
इतिहास की घटनाओं में उनकी कोई ख़ास रुचि नहीं
उनके लिए जरूरी नहीं
मुख्यधारा तक आने के लिए
चमचमाती सड़कों का होना
उन्हें काफी अभ्यास है
मेड़ के ऊपर साइकिल दौड़ाने का
जहाँ से होकर
वे लोग पहुँचना चाहते हैं वहीं तक
जहाँ उनकी एक हथेली में राशनकार्ड
व दूसरी हथेली में आधारकार्ड का चिकना कागज हो
सूखी देह में सूखे सपनों का भारी बोझ कंधों पर टाँगे
हाड़मांस के पुतले काँपते हैं
इन दिनों पगडंडियों से होकर गुजरते वक्त
पगडंडी के दोनों तरफ
जंगल के हरियलपन में अपनी पहचान छिपाए
हरी वर्दी में उग आए हैं काँटो के घने जंगल
जो ले लेते हैं तलाशी
सरेराह उन राहगीरों की
जिनके लिए जंगल से बाहर की दुनिया
बस पगडंडी ही है
तलाशी लेती आँखों को, हाथों को पता है
अभी गुजरेंगी इन्हीं पगडंडियों से आयती, मनकी, झुनकी
सोमारी, मंगली जैसी नामों वाली लड़कियां
कौन पूछता है कि लड़कियां कब लौटेंगी
अपने-अपने घरों को
पूछकर भी क्या करना
कि पगडंडियों से गुजरे बिना
नंगी देह को ढकना मतलब कॉमरेड हो जाना है.