...

सतत् छत्तीसगढ़

Home All बड़ी खबरें

बड़ी खबरें

by Anmol Tiwari
0 comment

भारत में 1901 के बाद अगस्त सबसे गर्म रहा, दिल्ली में 4 सितंबर को टूटा 85 साल का रिकॉर्ड, 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज।

 

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और उत्तराखंड शामिल हैं, जहां 1-1 सीट पर चुनाव हुआ, जबकि त्रिपुरा की दो सीटों पर वोट डाले हए। नतीजे 8 सितंबर को आएंगे।

Assembly By Election: यूपी समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए  वोटिंग, जानें कहां क्या समीकरण है?

 

 

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ दाखिल की गई 23 याचिकाओं पर सुनवाई पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 16 दिनों तक मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 5 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

 

G20 डिनर कार्ड पर President Of Bharat लिखा, AAP ने कहा- हम I.N.D.I.A को भारत करने पर विचार करेंगे, BJP देश का नया नाम सोचे ।

G20 डिनर के निमंत्रण पत्र पर बवाल, कांग्रेस ने 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' नाम पर  जताई आपत्ति – Revoi.in

 

आज टीचर्स डे के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशभर के 75 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किया। दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को पुरस्कार में 50 हजार रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल दिया गया।

Teacher's Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 45 शिक्षकों को किया पुरस्कृत,  जानिए किस राज्य से कितने शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय सम्मान

 

 

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव से पहले हर वर्ग को साधने जुटी हुई हैं। ऐसे में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा बुधवार को राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। रायपुर के शहीद स्मारक भवन में होने वाले इस सम्मेलन में करीब 2 हजार से ज्यादा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के आने का दावा किया जा रहा है।

 

छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम में इंटरव्यू अब 100 नंबर का होगा। अब तक यह 150 नंबर का होता आया है। इंटरव्यू के नंबरों में 33 फीसदी तक की कटौती हुई है। इसका असर यह होगा कि आगामी राज्य सेवा परीक्षा की रैंकिंग मुख्य परीक्षा के नंबरों से तय होगी। यानी इस परीक्षा में अभ्यार्थियों को ज्यादा नंबर लाने होंगे।

33 percent reduction in interview marks in Chhattisgarh, now ranking will  be decided by main exam | छत्तीसगढ़ में साक्षात्कार के अंकों में 33 फीसदी  की कटौती, अब मुख्य परीक्षा से तय

 

 

वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होना है। 15 सदस्यीय टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। बावुमा सहित 8 खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं।

 

G20 समिट के डिनर इन्विटेशन कार्ड पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखे जाने के बाद से ही देश के नाम बदले जाने को लेकर चर्चा जारी है। इस बीच अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा है- भारत माता की जय। उनके इस ट्वीट को देश के नाम को India से Bharat किए जाने को लेकर साइलेंट सपोर्ट करने का तरीका बताया जा रहा है।

You may also like

managed by Nagendra dubey
Chief editor  Nagendra dubey

Subscribe

Subscribe our newsletter for latest news, service & promo. Let's stay updated!

Copyright © satatchhattisgarh.com by RSDP Technologies 

Translate »
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00
Verified by MonsterInsights