प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को 15वीं BRICS समिट में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं। यहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। उन्हें रिसीव करने के लिए साउथ अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा मैशाटाइल वाटरक्लूफ एयरबेस पहुंचे।
नॉर्थ-ईस्ट में भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 4 नई बटालियन को नॉर्थ-ईस्ट में तैनात किया जाएगा। इन्हें 47 नई चौकियों पर भेजा जाएगा। सबसे ज्यादा अरुणाचल प्रदेश की 34 पोस्ट पर इनकी तैनाती होगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सागर में कहा- मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम यहां जातीय जनगणना कराएंगे। इससे मालूम चलेगा कि राज्य में किस तबके के कितने लोग गरीब और पिछड़े हैं। यह भी सामने आएगा कि यहां कितने भूमिहीन लोग हैं। भाजपा ने हमारे हमारे विधायक चुराकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाई है। ये नाजायज सरकार है।
सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास और उनके बेटे खुशवंत दास समेत सतनामी समाज के तीन धर्म गुरूओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने उन्हें सदस्यता दिलाई, साथ ही पूर्व CM रमन सिंह ने भी उन्हें बीजेपी का गमछा पहनाया।
20 अगस्त को रूस का मून मिशन लूना-25 चांद पर लैंडिंग से पहले ही क्रैश हो गया। इससे मिशन पर काम करने वाले 90 साल के साइंटिस्ट और एस्ट्रोनॉमर मिखाइल मारोव की तबियत बिगड़ गई है। न्यूज वेबसाइट ‘इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें मॉस्को में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ की कमाई में सोमवार को 65% भारी गिरावट नजर आई। जहां रविवार को फिल्म ने 39 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं सोमवार को यह मात्र 13.50 करोड़ रुपए ही कमा पाई। फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 28.50% रही।
एशिया कप के लिए BCCI ने सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही है, हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे। विकेटकीपर केएल राहुल, बैटर श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है।