...
All

बड़ी खबरें

चंद्रयान3 ने बुधवार शाम 6:04बजे चांद पर सफल लैंडिंग की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जोहान्सबर्ग के लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए जुड़े। उन्होंने वहीं से देश को संबोधित किया। PM मोदी ने कहा, ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं राष्ट्र जीवन की चेतना बन जाती हैं। यह पल अविस्मरणीय है। यह क्षण अभूतपूर्व है। यह क्षण विकसित भारत के शंखनाद का है। यह क्षण नए भारत के जयघोष का है।

 

केंद्र सरकार ने बुधवार को नई शिक्षा नीति के तहत एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। जिसके मुताबिक, अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार कराई जाएंगीं। दोनों परीक्षा में जिसमें स्टूडेंट के ज्यादा मार्क होंगे, उसे गिना जाएगा।

दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को दो फ्लाइट्स की सीधी टक्कर होने से बच गई। ATC की चूक से विस्तारा एयरलाइंस की अहमदाबाद-दिल्ली फ्लाइट दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट एक रनवे पर आ गई थीं।

मिजोरम में बुधर को निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई।  न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि राजधानी आइजॉल से 20 किलोमीटर दूर सायरांग में सुबह 10 बजे यह हादसा हुआ।

छत्तीसगढ़ में बुधवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कई जगह छापा मारा। रायपुर में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित निवास में दबिश दी गई है। घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी तड़के टीम पहुंची है।

 

 

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 20 ट्रेनों को फिर से कैंसिल कर दिया है। दोहरी और तीसरी रेल लाइन के साथ ही सुरक्षा और रखरखाव का हवाला दिया गया ।  पिछले दो महीने से ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने का सिलसिला चल रहा है।

 

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट के लिए दो दिन पहले भारत पहुंचेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब कोई अमेरिकी प्रेसिडेंट चार दिन भारत में रहेगा। G20 समिट 9 और 10 सितंबर को होगी।

 

ICCकी लेटेस्ट वनडे प्लेयर्स रैंकिंग में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को एक स्थान का फायदा हुआ है। गिल चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर कायम हैं। वहीं बुधवार को जारी रैंकिंग में टी-20 फॉर्मेट में भारत के ऋतुराज गायकवाड को भी 143 स्थान का फायदा हुआ है।

 

फिल्म गदर-2 ने रिलीज के 12वें दिन 400 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली। फिल्म ने मंगलवार को 12 करोड़ 10 लाख रुपए का कलेक्शन किया और अब इसका टोटल कलेक्शन 400 करोड़ 70 लाख रुपए हो चुका है। 

इस राखी स्व-सहायता समूह की बहनों के हाथों तैयार राखियों का करे उपयोग,मुख्यमंत्री ने की लोगों से अपील

Related posts

बेस्ट ऑफ बस्ती अवार्ड्स से सम्मानित हुए

दैनिक राशिफल और भाग्य अंक

AAP ने उतारे सबसे अधिक उम्मीदवार