...
All

बड़ी खबरें

ISRO ने चंद्रयान की लैंडिंग से ठीक पहले का वीडियो गुरुवार शाम जारी किया। यह वीडियो चंद्रयान-3 ने भेजा है। इसमें चांद का खूबसूरत नजारा दिख रहा है। 2 मिनट 17 सेकेंड के इस वीडियो में चांद की सतह पर शुरुआत में लहरों जैसा नजारा दिखा, पास पहुंचते ही वहां गड्‌ढे नजर आए।

 

बालासोर हादसे की वजह बिना अप्रूवल पटरी रिपेयरिंग,सीबीआई ने कहा है कि 2 जून को ​बालासोर में ट्रेन हादसा पटरी पर बिना अप्रूवल हो रहे मरम्मत कार्य के कारण हुआ था। CBI ने भुवनेश्वर की स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को अपनी रिपोर्ट पेश की। जांच एजेंसी ने बताया कि सीनियर डिविजनल सिग्नल और टेलिकॉम इंजीनियर की मंजूरी के बिना ही वहां रिपेयरिंग वर्क हुआ था।

सेनाओं के लिए 7800 करोड़ की खरीद को मंजूरी, हेलिकॉप्टर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक सुइट, सेना के लिए सेना के लिए LMG और BLT खरीदें जाएंगे,रक्षा मंत्रालय गुरुवार को ने जानकारी दी ।

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार (24 अगस्त) को कहा कि सभी प्रेग्नेंट वर्किंग विमेन मैटर्निटी बेनिफिट (गर्भावस्था के दौरान मिलने वाले लाभ) की हकदार हैं। उनके परमानेंट या कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने से फर्क नहीं पड़ता। उन्हें मैटर्निटी बेनिफिट एक्ट 2017 के तहत राहत देने से इनकार नहीं किया जा सकता।

कुल्लू में 30 सेकेंड में 7 इमारतें एक-एक कर गिरीं:24 घंटे में 12 लोगों की मौत; बिहार समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को दिल्ली में AICC के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और उनके सहयोगियों पर ED के छापे छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने और दबाने की कोशिश में किए गए। यहां उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

CG की 15 ट्रेनें फिर कैंसिल:25 और 26 अगस्त को नहीं चलेंगी गाड़ियां, नागपुर सेक्शन पर चलेगा काम,पिछले एक सप्ताह के भीतर रेलवे ने त्यौहारी सीजन में 50 से अधिक ट्रेनों को बंद कर दिया है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। डायरेक्टर राज शांडिल्य की इस फिल्म की रिलीज से पहले अब तक 28,751 टिकट्स एडवांस में बुक हो चुके हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक PVR, INOX और सिनेपोलिस में फिल्म रिलीज होने से पहले करीब 50,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो सकती है।

वनडे वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल ICC ने जारी कर दिया है। 29 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में पहला वॉर्म-अप मैच होगा। भारत 30 सितंबर को डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में ही वॉर्म-अप मुकाबला खेलेगा। 10 वॉर्म-अप मैच 5 दिन में 3 अलग-अलग स्टेडियम पर होंगे।

चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी, राजधानी रायपुर पहुंचे निर्वाचन आयुक्त

Related posts

बेस्ट ऑफ बस्ती अवार्ड्स से सम्मानित हुए

दैनिक राशिफल और भाग्य अंक

AAP ने उतारे सबसे अधिक उम्मीदवार