केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ शनिवार को 104 पृष्ठों का आरोप पत्र जारी किया और कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही छत्तीसगढ़ को कांग्रेस की लूट, अत्याचार और कुशासन से बचा सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ को ‘गांधी परिवार का एटीएम’ बनने का भी आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार ने ‘भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड’ तोड़ दिए हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार पर वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण नहीं रोकने का आरोप लगाया भी लगाया ।
भाजपा का काला चिट्ठा।
इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा की सरकार थी, 15 साल के भाजपा के शासन का दौर छत्तीसगढ़ के लिये काला अध्याय था। भाजपा के जन विरोधी आचरण के खिलाफ हम भाजपा का काला चिट्ठा जारी कर रहे है। इसमें 9 साल की मोदी सरकार की वायदा खिलाफी, 15 साल के रमन राज में छत्तीसगढ़ का शोषण, भ्रष्टाचार वायदा खिलाफी, भाजपा का चरित्र आदिवासी विरोधी अनुसूचित जाति विरोधी चेहरे को उजागर किया गया है। कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत भाजपा के काला चिट्ठा में कुल 212 बिंदु है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज ‘आरोप पत्र’ जारी किया। अमित शाह ने रायपुर में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उसके शासन में राज्य में भ्रष्टाचार, अत्याचार, घोटाले, धर्मान्तरण के मामले और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढे हैं।
सरकार पर भाजपा का आरोप।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव छत्तीसगढ के स्वर्णिम भविष्य के लिए हैं। जनता को यह तय करना है कि वह हजारों-करोड के भ्रष्टाचार वाली कांग्रेस सरकार को चाहती है या विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को यह भी तय करना है कि क्या वे ऐसी सरकार चाहते हैं जो धर्मांतरण को बढावा देती है या ऐसी सरकार चाहते हैं जो आदिवासियों की संस्कृति का संरक्षण करती है।
भाजपा के आरोपों का राहुल का जबाव।
दूसरी ओर, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि छत्तीसगढ में कांग्रेस सरकार ने जो भी वायदे किए थे उन्हें पूरा किया गया है। श्री गांधी ने नवा रायपुर में राजीव युवा मितान क्लब के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ में किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिया गया, कर्ज माफ किए गये और बिजली के बिलों की राशि आधी की गई है।