छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुलाया दूसरें राज्यों से विधायक, 5 राज्यों से आए 57 विधायक करेंगे विधानसभा सीटों का दौरा, केंद्रीय नेतृत्व को सौपेंगे रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के तैयारी के लिए भाजपा ने दूसरें राज्यों से अपने विधायकों को बुलाया है। इन विधायकों को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विधानसभा सीटों का दौरा करना होगा। देश के 5 राज्यों के 57 बीजेपी विधायक आज से रायपुर पहुंच रहे हैं। बीजेपी ने  विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों से प्रचार करवाने की रणनीति तैयार की है। जिसमें सभी 90 सीटों पर फीडबैक लेने और प्रचार के साथ बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश विधायकों की रहेगी।

पहले चरण में 35 विधायकों का दौरा

पहले चरण में 35 विधायकों का दौरा कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसमें 5 राज्य बिहार, झारखण्ड, ओडिशा ,असम और पश्चिम बंगाल के विधायकों को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में विधायकों के दौरे के पहले चरण की शुरूआत आज से हुई है, जो 28 अगस्त तक चलेगी।

राजधानी रायपुर में भाजपा के प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभी विधायकों का स्वागत किया। यहां पहुंचे विधायक 8 दिनों तक दौरा करने के बाद 2 सितंबर को अपनी विधानसभावार रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। बीजेपी विधायकों के दौरे का कार्यक्रम देश के सभी 5 राज्यों के लिए तैयार किया है, जहां इस साल के चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान विधायकों को 13 बिंदुओं पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

57 में से 35 विधायकों को इन विधानसभा क्षेत्रों का करना है दौरा

गायत्री देवी (बिहार) -कोरबा विधानसभा, आलोक चौरसिया(झारखण्ड)- बैकुण्ठपुर विधानसभा,प्रमोद कुमार (बिहार)-दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, कृष्णनंद पासवान (बिहार) – नवागढ़ विधानसभा, कोचे मुंडा (झारखण्ड)-भरतपुर-सोनहत विधानसभा, निशा सिंह (बिहार)-बेमेतरा विधानसभा, आलोक रंजन झा (बिहार)- कवर्धा विधानसभा, कृष्ण कुमार मंटू (बिहार)-पाटन , संजय सरावगी (बिहार)-रायपुर ग्रामीण।

अपर्ण सेन गुप्ता(झारखण्ड)-भटगांव विधानसभा, केदार हाजरा(झारखण्ड)-जशपुर विधानसभा, नारायण दास(ओडिशा)-कोंटा विधानसभा, रूपज्योति कुर्मी(असम)-सक्ति विधानसभा, प्रमोद बोरठाकुर(असम)-कोटा विधानसभा,भास्कर सरमा(असम)असम-बिल्हा विधानसभा, कुमार शैलेन्द्र (बिहार)-पामगढ़ विधानसभा, अरुण शंकर प्रसाद(बिहार)-वैशाली नगर
सीबू मिश्रा(असम)-तखतपुर विधानसभा, उत्पल बोरा(असम)-लोरमी विधानसभा,रूपक सरमा(असम)-मुंगेली विधानसभा, राणा रणधीर सिंह(बिहार)पंडरिया विधानसभा, उमाकांत सिंह(बिहार)-भिलाई नगर विधानसभा, दीपायन चक्रवर्ती(असम)-मस्तुरी विधानसभा, जीतू गोस्वामी(असम)-अकलतरा विधानसभा।

कृष्णेंदु पाल(असम)-जांजगीर-चांपा विधानसभा, रामसिंह (बिहार)-गुण्डरदेही विधानसभा, कविता देवी(बिहार)-अहिवारा, हरिभूषण ठाकुर(बिहार)-खैरागढ़, अनिल शर्मा (बिहार)-राजनांदगांव, राज सिन्हा(झारखण्ड)-अंबिकापुर, केदार गुप्ता (बिहार)-चंद्रपुर, श्रेयसी सिंह(बिहार)-डोंगरगांव,भुबोन पेगु(असम)-बिलासपुर, भुबन गेम(असम) बेलतरा,सुरेन फुकन(असम)-मरवाही।

8 दिनों तक इन 13 बिन्दुओं पर विधायक करेंगे काम

(1) विधानसभा स्तरीय बैठक लेंगे, कार्यकर्ताओं से बातचीत और फीडबैक लेंगे।
(2) मन की बात का आयोजन किया जाएगा।
(3) समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी।
(4) लाभार्थी सम्मेलन और सम्पर्क होगा, िजसमें केन्द्र सरकार की योजनाओं फायदा जिनको मिला है,विधायक उनसे मिलेंगे
5) विधानसभा क्षेत्रों में दीवार पेंटिंग अभियान की समीक्षा होगी
(6) अनाथालय और वृद्धाश्रम का दौरा किया जाएगा।
(7) पार्टी प्रवेश को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
(8) हर विधानसभा में बाइक रैली निकाली जाएगी।
(9) युवाओं से बातचीत होगी।
(10) सोशल मीडिया और आईटी सेल की समीक्षा।
(11) हर विधानसभा में प्रेस वार्ता होगी।
(12) विधानसभा क्षेत्र के सोशल इन्फ्लुएंसर्स के साथ बातचीत करेंगे।
(13) निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात और विभिन्न समूहों के साथ भोजना करना है।

विधानसभा स्तर पर इन कार्यक्रमों के आयोजन के बाद यही काम मंडल शक्ति केन्द्र और बूथ में भी होगा। जानकारी के मुताबिक 8 दिनों तक ये सिलसिला चलेगा और इसके बाद विधायक अपनी एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री को ये रिपोर्ट सौंपेंगे।

रेलवे करेगी लाखों भर्तियां, आवेदन के लिए जानें कब और कैसे करें अप्लाई

Related posts

तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन

नक्सल पीड़ितों ने रखी अपनी पीड़ा

जांच शिविर में 250 मरीजों ने कराई जांच