बीजेपी की सूची में पांच महिलाओं के नाम शामिल हैं
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में पांच महिलाओं के नाम शामिल हैं।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई महीने ही शेष बचे हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ पर लगातार फोकस किए हुए हैं। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। दोनों दलों के नेता पूरी तरह से चुनावी समर में कूद चुके हैं।
इस क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में, तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अगस्त, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2 सिंतबर और केसी वेणुगोपाल 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे तेज निकली सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी
छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए देश की सबसे बड़ी पार्टी और छत्तीसगढ़ में 15 साल तक लगातार शासन करने वाली बीजेपी ने अपने 21 विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है
दिल्ली में आयोजित हाई लेवल मीटिंग छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 21 उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव की घोषणा से पूर्र ही कर देना छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की गंभीरता को समझा जा सकता है।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए घोषित प्रत्याशियों की लिस्ट देखिए
चुनावी मैदान में होंगे काका के सामने भतीजा
https://satatchhattisgarh.com/chief-minister-met-youth-in-meet-meet-program/
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की टीम पूरे देश में चुनाव को लेकर आक्रामकता के साथ जाती है उसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में राज कर रही कांग्रेस पार्टी को किसी भी रूप से बीजेपी को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।