...

छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद बिलासपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने परिषद को सामाजिक भवन हेतु 2 एकड़ जमीन के आयोजित आबंटन पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। प्रतिनिधि मण्डल ने बिलासपुर में 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद द्वारा सामाजिक भवन निर्माण के भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री बघेल को आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण समाज के लोग शामिल होंगे।

 

मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मण्डल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार  प्रदीप शर्मा, योग आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा, रायपुर नगर निगम के सभापति  प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप शुक्ला, महासचिव  संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल तिवारी, संरक्षक  संजय बसंत शर्मा सहित  बृजेश दुबे, राघवेन्द्रधर दीवान सहित परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

टामन सिंह सोनवानी के एक और कारनामे का खुलासा

स्वास्थ्य सेवाओं का होगा अहम योगदान

भारत सरकार से147.26 करोड़