होली के दिन राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके में एक युवक की हत्या की खबर आई है. युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पूरे शरीर पर 12 से ज्यादा वार किए गए। बताया जा रहा है कि युवक भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी निवासी मोहित सोनकर का शव भाठागांव इलाके में पड़ा मिला था. हत्या का कारण अज्ञात है.
हत्या का तरीका देखकर पुलिस और देखने वाले हैरान हैं क्योंकि उसके पूरे शरीर पर 12 से ज्यादा बार चाकू मारकर हत्या की गई है. घटना के बाद से अज्ञात आरोपी फरार है.
पुरानी बस्ती थाना पुलिस के मुताबिक, स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि सोनकर बाड़ी के पास एक शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की पहचान मोहित सोनकर के रूप में की. मृतक के शरीर पर 12 से अधिक वार कर हत्या की गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेजा, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
परिजनों के मुताबिक आज परिवार को सूचना दी गई कि उनकी हत्या कर दी गई है. मृतक मोहित सोनकर घर से दूर भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी में रहता था और शराब भट्टी के आसपास हम्माली सहित अन्य काम करता था। मृतक की मां ने अपने बेटे के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की गुहार लगाई है.
जानकारों के मुताबिक जिस बेरहमी से युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है, उससे इस बात की अधिक संभावना है कि हत्यारे ने नशे, अवैध संबंध या किसी पुरानी दुश्मनी के चलते हत्या की होगी। फिलहाल पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.