CG NEWS :सौम्या चौरसिया की याचिका फिर खारिज

कोयला लेवी मामले में पिछले 16 महीने से जेल में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या की जमानत 5 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी।

सौम्या के वकीलों ने नए आधार के साथ रायपुर में जमानत याचिका दायर की थी. जिसमें सौम्या चौरसिया ने बच्चों की देखभाल के लिए जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. सौम्या का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी से जरूरी दस्तावेज मांगे थे. जानकारी मिली है कि ईडी ने ये दस्तावेज जमा कर दिए हैं.

कोयला घोटाला मामले में नाम आने के बाद सौम्या चौरसिया को राज्य सेवा से निलंबित कर दिया गया था. 12 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई हुई. उसी दिन फैसला आना था, लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

Related posts

बस्तर की बेटी को देश का सर्वोच्च कृषि सम्मान

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने

रायपुर : 14 अप्रैल जयंती पर विशेष :