114
CG NEWS : मतदान बहिष्कार वाले गांवों में लोगों को समझाने में अधिकारियों ने काफी मेहनत की, कुछ जगहों पर उन्हें सफलता मिली, तो कुछ जगहों पर ग्रामीण अंत तक अड़े रहे.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तीन लोकसभा सीटों कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव पर वोटिंग जारी है. इस बीच पूर्व घोषणा के मुताबिक महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के उदंती अभ्यारण्य के कई गांवों में मतदान बहिष्कार का असर देखा गया. इसकी सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचे. इधर बम्हनीझोला मंडी में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की. इस दौरान एसपी अमित तुकाराम कांबले भी मौजूद थे.