मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज युवाओं मिलने चौथे भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में युवाओं से संवाद करने जगदलपुर पहुंचे। युवाओं से संवाद का मुख्य विषय ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ था , जिस पर युवाओं नें अपनी बात रखी। उससे पहले जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने cm का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर उनके स्वागत में लग रहे नारों में “कका है तो भरोसा है” के नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम में युवाओं से संवाद के दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। और अपनी सरकार के उपलब्धियों को भी गिनाया।
सरकार बनने के बाद हमने भ्रष्टाचार को खत्म किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार बनने के बाद हमने भ्रष्टाचार को खत्म करने लड़ाई लड़ी। पहले राशन कार्ड बनाने में कमीशन लगता था, मितान योजना के जरिए उन कमीशन खोरों के कमीशन को खत्म किया। जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस सभी डॉक्यूमेंट अब घर बैठे बन रहे है। ऐसे कई कामों में जो भ्रष्टाचार होता था उसे वर्तमान सरकार ने खत्म किया। चुनाव जीतने के लिए पिछली सरकार ने मोबाइल बाटी थी आज किसी के पास भी वो मोबाइल नहीं है।
https://satatchhattisgarh.com/whose-government-will-be-formed-in-chhattisgarh-assembly-elections/
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई मुख्य घोषणाएं।
- कॉलेज में पढ़ने वाले किसी भी छात्र का बस में कोई किराया नहीं लिया जाएगा ।
- आने वाले दिनों में सुकमा जिले में एग्रीकल्चर कॉलेज खोली जाएगी।
- दुरस्त अंचलों में 11वीं, 12वीं के छात्रों के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन कोचिंग की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
- स्कूलों में बच्चो के लिए आधुनिक तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
- नारी सुरक्षा और सम्मान, महिलाओं एवं बालिकाओं से छेड़छाड़, तथा दुष्कर्म करने व्यक्तियों को शासकीय सेवाओं से वंचित रखा जाएगा।
- छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में जीतने वालों को उत्कृष्ठ खिलाड़ी घोषित की जाएगी, तथा उन्हे सम्मानित किया जाएगा।
पूरा कार्यक्रम
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बताया अपने सपनों का छत्तीसगढ़?
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में , उनके सपनों का छत्तीसगढ़ प्रश्न का जबाब देते हुए कहा ‘मेरे सपनों का छत्तीसगढ़’ बड़ा सामान्य है। जिसमें हर कोई विकसित हो और उसके अधिकारों का कोई हनन न करे। उसे हर वो चीज मिले जिसकी उसे आवश्यकता है। और राज्य का विकास की गति दिन प्रति दिन बढ़ता रहे। इसके साथ साथ उन्होंने
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना ,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक,दाई दीदी क्लीनिक, शिक्षा में स्वामीआत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल से शिक्षा में समानता के अवसर प्रदान करना आदि उपलब्धियों को भी गिनाया।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ, लोकसभा सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक कश्यप, महापौर जगदलपुर सफीरा साहू, छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार आदि भी मंच पर उपस्थित थे। जगदल पुर से पहले रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में मुख्यमंत्री युवाओं से भेंट मुलाकात कर चुके है। इन भेंट-मुलाकात कार्यक्रमों में भी मुख्यमंत्री ने युवा हित में अनेक बड़ी घोषणाएं की हैं। जिसे आने वाले समय में पूरा किया जाएगा।
https://twitter.com/satatcg2023?t=4KInpRiu-WBybwBtoaeRww&s=09