जम्मू कश्मीर के अनंतनाग एनकाउंटर में कर्नल, मेजर और DSP शहीद

आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में बुधवार को आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जाबांज अधिकारी, एक जवान और एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शहीद हो गए. सूत्रों के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी लेने वाले लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने कहा कि उसने रियाज अहमद की हत्या का बदला लेने के लिए यह हमला किया है.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर के 2 आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं.

कोकेरनाग में यह मुठभेड़ उस समय हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना वहां अपने संयुक्त उग्रवाद विरोधी अभियान में जुटी हुई थी. गोलीबारी के दौरान पहले अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए.

https://www.facebook.com/SatatChhattisgarh

Related posts

100 दिन की कार्ययोजना में 100 नगर वन

नक्सल पीड़ितों ने रखी अपनी पीड़ा

विश्व श्रव्य-दृश्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन