...

कांग्रेस उम्मीदवार ने पार्टी को लौटाया टिकट

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए अपना टिकट लौटा दिया है. इससे सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि इससे पहले सूरत और इंदौर में भी कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से सुचरिता मोहंती को टिकट दिया था, लेकिन सुचरिता ने टिकट वापस कर दिया है और अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. इस सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता संबित पात्रा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सुचरिता के नाम वापस लेने से संबित पात्रा की राह आसान हो सकती है.
लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी का टिकट लौटाते हुए पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की ओर से दी गई राशि नहीं दी गई है. पैसों की कमी के कारण वह प्रचार नहीं कर पा रही हैं. आपको बता दें कि पुरी लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होना है.

Related posts

भारत सरकार से147.26 करोड़

यूपीआई के जरिए मिलेगे लोन

आरबीआई बना दुनिया में नंबर वन