All

कांग्रेस ने चुनाव समिति का किया गठन, 16 सदस्यों में सोनिया और राहुल गांधी भी शामिल।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को पार्टी की चुनाव समिति का गठन किया। इस समिति में सदस्य के तौर पर पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कुल 16 नेताओं को शामिल किया गया है। यह समिति तय करेगी कि किसे टिकट देने है और किसे नहीं देना है। इसके साथ-साथ चुनाव से जुड़े अन्य कार्यों में भी समिति की भूमिका अहम होगी।

 

चुनाव समिति मे कुल 16 नेताओं के नाम शामिल।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा इस समिति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अम्बिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टी एस सिंह देव, के जे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम और के सी वेणुगोपाल शामिल हैं।

 

पांच राज्यों में होने वाले चुनावी उम्मीदवारों के नाम पर समिती करेगी फैसला।


इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ओर से कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है जबकि कांग्रेस की सूची का लोगों को इंतजार है। अब यह समिति ही उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करेगी और फिर किसे टिकट देने है और किसे नहीं देना यह तय करेगी।

 

इंडिया गठबंधन ने लिया है साथ चुनाव लड़ने का संकल्प

गौतलब है कि कांग्रेस विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है। मुंबई में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में सभी दलों ने एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया था। इसके साथ साथ कांग्रेस ने केंद्र की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर रणनीति बनाने के लिए भी बैठक बुलाई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया।

Related posts

सेवा,शुल्क और सेल्स के चौराहे पर चिकित्सा

बेस्ट ऑफ बस्ती अवार्ड्स से सम्मानित हुए

दैनिक राशिफल और भाग्य अंक