कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- इनके पास न तो नेता और न ही नीति

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई। बैठक घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मौजूद रहीं। प्रभारी कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। बैठक के बाद कुमारी सैलजा ने  कहा कि भाजपा के पास न नेता है और ना नीति, ये नेता विहिन हो चुके हैं। बीजेपी कितने भी घोषणा पत्र ले आए, कोई फर्क नहीं पड़ता।

छत्तीसगढ़ में घोषणा पत्र बनाने के लिए पार्टियों में होड़ मची हुई है। कौन कितना बेहतर घोषणा पत्र बनाएगा, इस बात को लेकर सभी राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई है। बीजेपी जहां सुझाव पेटी के जरिए लोगों से राय मांग रही है। वहीं कांग्रेस ई-मेल के जरिए सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार करने में लगी है। लगातार बैठकों का दौर भी जारी है। कांग्रेस में दो दिनों तक घोषणा पत्र को लेकर बैठकें हुई।

‘मोर रायपुर एप्प’ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया

कुमारी सैलजा ने ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में बहुत अंतर है। छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस की सरकार पर भरोसा है क्योंकि हमने जो कहा भी नहीं उससे कहीं ज्यादा करके दिखाया है। 15 साल इनको मौका मिला लेकिन जनता का विश्वास इनसे उठ चुका है। अब ये चाहे कितनी ही घोषणा कर लें, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि इनकी आदत ही है, लुभावने सपने दिखाने की। मैं याद दिलाना चाहती हूं कि बीजेपी ने खुलेआम लोगों से कहा था कि 15 लाख आपकी जेब में होगा। 15 साल में यह 1 लाख तक नहीं दे सके, अब लोग कैसे इन पर भरोसा करेंगे। चाहे कितने ही घोषणा पत्र ले लाएं कोई असर नहीं होगा।

Related posts

वन अग्नि रोकथाम एवं प्रबंधन पर कार्यशाला

अनुसंधान और नवाचार की भूमिका महत्वपूर्ण

टामन सिंह सोनवानी के एक और कारनामे का खुलासा