Lok Sabha Elections 2024 : भारी बारिश के बावजूद बिलासपुर लोकसभा के लोरमी विधानसभा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की आमसभा में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान नड्डा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से राम और सनातन विरोधी रही है और कांग्रेस के लोग देश विरोधियों का समर्थन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ को सर्वश्रेष्ठ बनाने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है, जबकि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार किया है.
नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि यूपीए सरकार की ओर से कोर्ट में हलफनामा दिया गया था कि राम काल्पनिक हैं और उनका कोई ऐतिहासिक अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कर्नाटक की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग देश विरोधियों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अटल जी और मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को सर्वश्रेष्ठ बनाने का काम किया है. जबकि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार किया है। नाडा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साह को भारी मतों से जिताने की अपील की.
इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि देश में तीन करोड़ घर बनाये जायेंगे. गांव में कोई भी कच्चा मकान नहीं बचेगा। उन्होंने उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि दस करोड़ गैस कनेक्शन दिये गये हैं. नड्डा ने कहा कि 11 करोड़ घरों में नल के पानी का कनेक्शन दिया गया है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए 5 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है.