भूकंप आज सुबह 3.39 बजे
साउथ वेस्ट इंडियन रिज पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है. यह भूकंप आज सुबह 3.39 बजे आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी है.
https://x.com/NCS_Earthquake/status/1748836769221812361?s=20
रिक्टर स्केल और भूकंप की तीव्रता के बीच संबंध?
0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर आने वाले भूकंप का पता सिस्मोग्राफ से ही लगाया जा सकता है।
रिक्टर पैमाने पर 2 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप में हल्के झटके आते हैं।
जब रिक्टर स्केल पर 3 से 3.9 तीव्रता का भूकंप आता है तो ऐसा महसूस होता है जैसे कोई ट्रक आपके करीब से गुजर रहा हो.
रिक्टर पैमाने पर 4 से 4.9 तीव्रता का भूकंप खिड़कियों को तोड़ सकता है। दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं.
रिक्टर स्केल पर 5 से 5.9 तीव्रता का भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है।
रिक्टर पैमाने पर 6 से 6.9 तीव्रता वाले भूकंप से इमारतों की नींव दरक सकती है। ऊपरी मंजिलें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।
7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें ढह जाती हैं। जमीन के अंदर पाइप फट गए.
8 से 8.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें और बड़े-बड़े पुल भी ढह जाते हैं.
9 या इससे अधिक रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर पूरी तबाही। यदि कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराती हुई दिखाई देगी। समुद्र नजदीक हो तो सुनामी. भूकंप में रिक्टर स्केल का हर पैमाना पिछले स्केल से 10 गुना ज्यादा ताकतवर होता है.
खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.