मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में सोमवार देर शाम 8 बजे और उसके बीस मिनट के अंतराल में दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। पहला झटका करीब 8 बजकर चार मिनट पर आया, जबकि दूसरा झटका करीब 8 बजकर 26 मिनट पर महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र फुंदुरडिहारी इलाका बताया जा रहा है। भूकंप के झटके तेज नहीं थे, फिर भी अभी तक किसी जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप के झटकों से लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए।लगातार दो भूकंप के झटके से लोग दहशत में है जिस कारण अब लोग घरों में जाने को तैयार नहीं हैं। इससे पूर्व 24 मार्च को अंबिकापुर से लगे सोनपुर में भी 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार 13 अगस्त को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, बताया गया था कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई थी । 13 अगस्त को सुबह 9:09 बजे कोरबा के आस पास लोगों ने धरती हिलते हुए महसूस किया था। उस समय भूकंप का केंद्र कोरबा पश्चिम के जमीन के नीचे 5 किलोमीटर अंदर रिकॉर्ड किया गया था। कोरबा के अलावा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।