...

चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी, राजधानी रायपुर पहुंचे निर्वाचन आयुक्त

 

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बैठकों का दौर जारी है। प्रदेश में चुनावी माहौल बनना शुरू हो चुका है। भजपा अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में जुटी हुई है। राजनीतिक दलों के अलावा निर्वाचन आयोग भी अपने तैयारी को लेकर सजग दिख रही है। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

 

इसी कड़ी में चुनाव से जुड़ी तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी आज सुबह रायपुर पहुंचे। वे राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

साढ़े पांच सौ दिव्यांगजनों को नौकरी पाने का अवसर, प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों-कंपनियों में मिलेगी नौकरी

 

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर स्वागत किया। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री हृदेश कुमार, उप निर्वाचन आयुक्त श्री अजय भादू, महानिदेशक श्री बी नारायणन, निदेशक श्री यशवेंद्र सिंह,  श्री संतोष अजमेरा, निदेशक (आई टी) श्री अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक श्री अनुज चांडक भी आज रायपुर पहुंचे।

 

जानकारी के अनुसार अधिकारियों के बैठक में चुनाव को लेकर गहन मंथन किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को सही समय पर कराने को लेकर अधिकारी अपडेट देंगे। आने वाले दिनों में ऐसे बैठक और भी होते रहेंगे।

 

Related posts

जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण प्रदूषण

मेहनत और लगन से पढ़िए, अपना भविष्य गढ़िए

प्रो. बल्देव भाई शर्मा, फ्रेंड्स ऑफ पब्लिशर्स आवर्ड से सम्मानित