3 दिनों तक चलने वाले आर्ट, लिट्रेचर और फिल्म फेस्टिवल में, देश विदेश के कई बड़े कलाकार होंगे शामिल

राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में  3 दिनों तक आर्ट और फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम में देश और विदेश से 80 से अधिक नेशनल और  इंटरनेशनल  फिल्में कॉम्पिटिशन में भाग ले रही है। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से नेचर फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन और एके एसोशिएट द्वारा किया जा रहा है।

 

फिल्म फेस्टिवल में विदेश से आई फिल्मों का भी स्क्रीनिंग होगा।

 

राजधानी मे आयोजित होने वाली यह आयोजन  का दूसरा साल है।  डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि  सरकार लगातार और कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है।  यह फेस्टिवल सरकार के इसी महत्वाकांक्षी सोच का परिणाम है। पिछले साल के बाद इस बार भी कार्यक्रम का  आयोजन किया जा रहा है। इस बार फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में मुख्यमंत्री समेत बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी शामिल होंगी। इसमें  में शामिल होने के लिए  विदेश से भी फिल्में आई हैं। जिसका स्क्रीनिंग भी  किया जाएगा ।

 फेस्टिवल में इन आयोजनों पर होगा मुख्य फोकस-

 80 से अधिक फिल्मों की एंट्री, शार्ट फिल्म और फीचर फिल्म  में कॉम्पिटिशन।

अलग-अलग भाषाओं की फिल्में का स्क्रीनिंग।

 इंटरनेशनल फिल्मों में अमेरिका और ईरान की भी शामिल

 कार्यक्रम  में देश विदेश के कई बड़े कलाकार भी शामिल होंगे

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, AAFT यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स, कलिंगा यूनिवर्सिटी, आईआईटी भुवनेश्वर, इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन MIT ADT यूनिवर्सिटी पुणे, माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल, रोहतक फिल्म स्कूल आदि के अलग अलग विभागों के छात्रों के फिल्मों की एंट्री पर रहेगी खास नजर।

https://satatchhattisgarh.com/police-medal-indepdence-day-bharat-sarkar/

Related posts

सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला

विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन

54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव