...

सतत् छत्तीसगढ़

Home Chhattisgarh News राजधानी में दिनदहाड़े हुई फायरिंग

राजधानी में दिनदहाड़े हुई फायरिंग

कोयला कारोबारी के दफ्तर के बाहर

by satat chhattisgarh
0 comment
Firing took place in broad daylight in the capital

CG NEWS : रायपुर के थाना तेलीबांधा अंतर्गत पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में एक कोयला कारोबारी के ऑफिस के सामने फायरिंग हुई है। जानकारी के मुताबिक अमन साहू गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि कोयला कारोबारी का ऑफिस उद्योग भवन तेलीबांधा के पास है। जो पीआरए कांस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से है। घटना शनिवार सुबह 11 बजे की है। बता दें कि कोल व्यापारी का ऑफिस तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो बाइक सवारों ने गोली चलाई है। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार मुंह पर मास्क लगाकर आए थे।

पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग पर आशंका जताई

बता दें कि पुलिस ने करीब डेढ़ महीने पहले छत्तीसगढ़ में शूटआउट की तैयारी कर रहे चार शूटरों को पकड़ा था। ये काेरबा और रायगढ़ में कारोबारियाें को शूटआउट की तैयारी में थे। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला झारखण्ड से जुड़ा हुआ है, जहां छत्तीसगढ़ के दो कारोबारी कोयले का व्यापार करते हैं। रायपुर में इनमे से एक के कत्ल के बाद अगला कत्ल कोरबा या रायगढ़ में करने की तैयारी थी। झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साहू गैंग का यह काम है, और उसने इस वारदात को अधिक पेशेवर तरीके से करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई जैसे बड़े गिरोह को इसकी सुपारी दी थी। इसी की तैयारी में पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा था।

बीते कुछ सालों के भीतर इस गिरोह के एक शूटर ने झारखंड से छत्तीसगढ़ आकर रायपुर आकर कोयला कारोबारी के कार्यालय के गेट में बैठे गार्ड के ऊपर हवाई फायर करके दहशत पैदा की थी, ताकि झारखंड में वसूली की जा सके , और लोग  गिरोह को गंभीरता से लें। इसके पूर्व भी कोरबा में कोयला कारोबारी के कार्यालय में फायरिंग करके एक अपराधी बाइक पर भागा था। इन दोनों मामलों में पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को पकड़ लिया था और पूछताछ में खुलासा हुआ था कि अमन साहू गैंग के कहने पर वे हवाई फायरिंग कर कोयला कारोबारी के यहां दहशत फैलाने के लिए आये थे।

You may also like

managed by Nagendra dubey
Chief editor  Nagendra dubey

Subscribe

Subscribe our newsletter for latest news, service & promo. Let's stay updated!

Copyright © satatchhattisgarh.com by RSDP Technologies 

Translate »
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00
Verified by MonsterInsights