...

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट

सेंचुरियन में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 ओवर में आठ विकेट खोकर 208 रन बनाए. लोकेश राहुल 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज उनका साथ दे रहे हैं. बारिश के कारण पहले दिन का पूरा खेल नहीं हो सका. निर्धारित 90 ओवर में से 31 ओवर नहीं फेंके जा सके. इसकी भरपाई के लिए दूसरे दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरू होगा.

पहले दिन क्या हुआ?

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान रोहित पांच रन बनाकर रबाडा का पहला शिकार बने. इसके बाद यशस्वी जयसवाल 17 रन बनाकर और शुबमन गिल दो रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम 24 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी. ऐसे में श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला.

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 68 रन

विराट 38 रन और श्रेयस 31 रन बनाकर आउट हुए. रविचंद्रन अश्विन ने आठ और शार्दुल ठाकुर ने 24 रनों का योगदान दिया. जसप्रित बुमरा भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि लोकेश राहुल एक छोर पर टिके हुए हैं. वह 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज उनका साथ दे रहे हैं. दूसरे दिन राहुल तेजी से रन बनाकर अपना शतक पूरा करने की कोशिश करेंगे. वहीं दक्षिण अफ्रीका जल्दी-जल्दी दो विकेट लेकर भारत को छोटे स्कोर पर रोकने की कोशिश करेगा.

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए हैं. नांद्रे बर्जर ने दो और मार्को जानसन ने एक विकेट लिया है.

Related posts

बस्तर की माटी से निकली हर्बल-क्रांति

पंच परिवर्तन से बदलेगा समाज

गो-कोशिकाओं से तैयार मांसाहारी-दूध