वर्तमान लोकसभा में छत्तीसगढ़ से 11 संसद सदस्य हैं जिसमें दो कांग्रेस के और नौ बीजेपी से है। अभी-अभी संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो चुका है जो 20 जुलाई से प्रारंभ हुआ था। 20 जुलाई से प्रारंभ सत्र 11 अगस्त को खत्म हुआ। जिसमें हमारे राज्य के माननीय संसदो के द्वारा कितनी हाजिरी दर्ज हो पाई यह आप जान ले।
हम शुरू करेंगे बस्तर संसद दीपक बैज जी की उपस्थिति से जो कि वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं।
बस्तर संसद दीपक बैज जी ने कुल 14 दिन संसद में हाजिरी रजिस्टर पर दस्तक किया।
कुल कितने संसद है?
छत्तीसगढ़ से 11 संसद सदस्य हैं जिसमें दो कांग्रेस के और नौ बीजेपी से है
https://satatchhattisgarh.com/congress-mallikarjun-kharge-bharose-ka-sammelan/
कांकेर संसद माननीय मोहन मंडावी जी ने संसद के रजिस्टर में 16 दिन की हाजरी दर्ज कराई।
रायपुर के संसद माननीय सुनील सोनी जी ने कुल 16 दिन हाजिरी रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर किए।
दुर्ग से संसद माननीय विजय बघेल जी के द्वारा कुल 13 दिनों तक हाजिरी रजिस्टर में अपने दस्तखत किए हैं।
वोट करें।
https://satatchhattisgarh.com/poll/chhattisgarh-legislative-election-2023/
रायपुर से लोकसभा संसद कौन है?
सुनील सोनी
राजनांदगांव के संसद संतोष पांडे जी के द्वारा कुल 14 दिन संसद के हाजरी रजिस्टर में दस्तक किया गया।
महासमुंद संसद माननीय चुन्नीलाल साहू जी के द्वारा 15 दिनों की हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर किए।
बिलासपुर के संसद माननीय अरुण साव जी 9 दिनों तक संसद के हाजिरी रजिस्टर में दस्तक किए।
जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र से माननीय संसद महोदया Guharam Ajgalley जी के द्वारा 16 दिनों तक संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई।
कारवाई के दौरान सबसे ज्यादा दिनों तक कौन संसद मौजूद रहे संसद मे?
मोहन मंडावी, Gomati Sai ,Guharam Ajgalley , सुनील सोनी
रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से संसद माननीय Gomati Sai जी के द्वारा 16 दिनों तक अपनी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज कराई गई।
कोरबा संसद माननीया ज्योत्सना महंत जी के द्वारा 15 दिनों तक संसद के रजिस्टर में दस्तक किया गया।
सरगुजा संसद माननीय रेणुका सिंह के द्वारा पूरे संसद के सत्र के दौरान एक भी दिन हाजिरी रजिस्टर में दस्तक नहीं हो पाया
लाइक करें https://twitter.com/satatcg2023?t=4KInpRiu-WBybwBtoaeRww&s=09