छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 18-19 सितंबर को G-20 सम्मेलन होने जा रहा है। रायपुर में G-20 देशों के सम्मेलन की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए रायपुर की दीवारों को खूबसूरत ढंग से सजाया जा रहा है।
शहर के दीवारों पर 3D समेत विभिन्न तरह के पेंटिंग बनाई गई है। फिलहाल ये पेंटिंग सेंट्रल जेल तिराहा चौक से पंडरी जाने वाली सड़क की दीवारों पर दिख रही है।
सजाए गए इन दीवारों पर विवेकानंद से लेकर घड़ी चौक तक की तस्वीर बनी हुई है। इसके अलावा कई जगहों पर G-20 लिखकर शंखनाद की फोटो बनी हुई है। साथ ही कॉन्फिडेंट, फ्रीडम, ड्रीम जैसे शब्द अंग्रेजी में लिखे गए हैं।
यहां से गुजरने वाले लोगों को ये पेंटिंग्स खूब भा रहा है। आने-जाने वाले लोग इन जगहों पर ठहरकर इसे निहारते हुए देखे जा रहे हैं। साथ ही इनके साथ फोटो भी क्लिक कर रहे हैं। इन पेंटिंग्स को मल्टी कलर में सजाया गया है, जो दूर से देखने में काफी आकर्षक है।
चुनावी नारे लिखे जाने का डर
प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर नेताओं का चुनावी कैम्पेन शुरू हो चुका है। पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेताओं के समर्थन में शहर की अलग-अलग दीवारों पर बड़े-बड़े नारे लिखवा रहे हैं।
ऐसे ही चुनावी नारे इन पेंट की गई दीवारों के आसपास भी देखने को मिला है। संभावना है कि, चुनाव नजदीक आते ही इन दीवारों को चुनावी नारों से पाट दिया जाएगा, जिससे लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई ये सुंदर कलाकारी बर्बाद हो जाएगी।