...

सतत् छत्तीसगढ़

Home Auto News गौतम ने मुझे मां-बहन की गालियां दीं…उस दिन हाथापाई हो जाती

गौतम ने मुझे मां-बहन की गालियां दीं…उस दिन हाथापाई हो जाती

मनोज तिवारी ने लगाया सनसनीखेज आरोप

by satat chhattisgarh
0 comment
Gautam abused my mother and sister…a scuffle would have happened that day

 पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के मौजूदा कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आए पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने एक बार फिर हेड कोच पर बड़ा आरोप लगाया है। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि साल 2013 में आईपीएल के दौरान शुरू हुई अनबन के बाद गौतम गंभीर ने एक रणजी मैच के दौरान उन्हें मां-बहन की गालियां दी थी। मनोज तिवारी का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा करते हुए बताया कि 2015 में रणजी मैच के दौरान वो पहले से ही भड़के हुए थे, क्योंकि इससे पहले KKR में मेरी उनसे लड़ाई हो चुकी थी। ऐसा इसलिए था, क्योंकि KKR में मेरा बैटिंग ऑर्डर लगातार नीचे जा रहा था और उस समय भारतीय टीम में मेरी जगह पक्की नहीं हुई थी। जो भी विदेशी टीम आती थी, उसके खिलाफ फ्रेंडली मैचों में मुझे मौका मिला था। ऐसे ही एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैं हाइएस्ट स्कोरर था। मैंने 129 रन बनाए थे और उन्होंने 105 रन बनाए थे। उस मैच में भी वो भड़क गए। पारी खत्म हुई तो उसके बाद फील्डिंग के लिए जाना था। मैं सन्सक्रीम लगा रहा था तो अचानक से वो भड़क गए। क्या कर रहा है तू? चल जल्दी नीचे चल।”

नहीं तो हाथापाई हो जाती…

तिवारी ने आगे बताया, “इस अनबन के बाद से मैं अपसेट था। ईडन गार्डेन्स में एक मैच के दौरान इनिंग खत्म होने के बाद जैसे ही मैं वॉशरूम गया। वो पीछे से आ गए और बोलने लगे तेरा ये एटीट्यूड नहीं चलेगा। तुझे ऐसा कर दूंगा कि तुझे कभी खिलाउंगा नहीं। वो सीनियर थे। मैं उनकी रेस्पेक्ट करता था, लेकिन इस बार मैं भड़क गया और मैंने कहा कि गौती भाई ये नहीं चलेगा। फिर वसीम अकरम (केकेआर के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे) आ गए बीच में…तो उस दिन रुक गया, नहीं तो हाथापाई हो जाती।”

उस साल केकेआर ने उनको टीम से रिलीज कर दिया, लेकिन 2015 में फिर से गंभीर और तिवारी का आमना-सामना हुआ। इस बार दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान था। एक ब्रेक के बाद मनोज तिवारी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, लेकिन उनके हेलमेट का कुशन ड्रेसिंग रूम में रह गया। वे पवेलियन में पहुंचते हुए एक खिलाड़ी को बोलकर गए थे कि वे क्रीज पर पहुंच रहे हैं, आप कुशन लेके आ जाना। मनोज तिवारी क्रीज पर पहुंचे, लेकिन बैटिंग के लिए कुशन आने तक रुके। ऐसे में गौतम गंभीर भड़क गए।

मनोज तिवारी के मुताबिक, गौतम गंभीर ने उनको मां-बहन की गालियां दीं। मनोज तिवारी ने आगे बताया कि वो गार्ड लेने (बल्लेबाजी के लिए तैयार) की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इस दौरान गौतम गंभीर को लगा कि वो टाइम वेस्ट कर रहे हैं। उन्होंने बताया, “जैसे ही मैंने लेग गार्ड लिया। वे स्लिप पर थे। स्लिप से उन्होंने गाली देने शुरू की। ऐसी गाली जिसके बारे में बताया नहीं जा सकता। मां बहन की गाली और गाली मैंने कभी ली नहीं किसी से। फिर भी मैंने अपना टेंपर कंट्रोल करके बोला गौती भाई गाली क्यों दे रहे हो? गाली देते-देते उन्होंने कहा शाम को मिल…मैं तुमको मारता हूं। फिर मैंने कहा शाम को क्यों अभी मार लो। आ जाओ। हो जाए। फिर थोड़े ना हाथ उठा सकता है वो। फिर अंपायर ने आकर बीच-बचाव किया।”

managed by Nagendra dubey
Chief editor  Nagendra dubey

Subscribe

Subscribe our newsletter for latest news, service & promo. Let's stay updated!

Copyright © satatchhattisgarh.com by RSDP Technologies 

Translate »
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00
Verified by MonsterInsights