43 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा, राज्यपाल से कहा- विधायक बाहर खड़े हैं
हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अब झारखंड के नये मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे. उन्हें महागठबंधन (झामुमो, कांग्रेस, राजद) के विधायक दल का नेता चुना गया है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की हिरासत में रहते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. यहां से ईडी उन्हें गिरफ्तार कर अपने दफ्तर ले गई है. बताया जा रहा है कि ईडी उन्हें पुराने सीएम हाउस में नजरबंद करेगी.
इधर, हेमंत सोरेन से पहले ही महागठबंधन के विधायक राजभवन पहुंच गए थे, लेकिन 5 मिनट बाद ही विधायकों को बाहर निकाल दिया गया. सभी विधायकों ने राजभवन के बाहर हंगामा किया. उनकी मांग है कि आज रात ही चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी जाये. बाद में विधायक दल के प्रतिनिधियों को बुलाया गया.
राजभवन से बाहर आकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि हमने 43 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है. राज्यपाल से मांग की गई है कि विधायक बाहर खड़े हैं, वे चाहें तो गिनती कर सकते हैं. इस पर राज्यपाल ने कहा कि वह पत्र पढ़ रहे हैं. मैं जल्द ही निमंत्रण भेजूंगा.