...

सतत् छत्तीसगढ़

Home Entertainment सबसे कम दिनों में सबसे ज्यादा कमाई, 8 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली फिल्म।

सबसे कम दिनों में सबसे ज्यादा कमाई, 8 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली फिल्म।

by Gautam Jha
0 comment

ओटीटी के दौर में  थिएटर में ही सिनेमा की असली परीक्षा होती है। आज का दौर ब्लैक का नहीं है। जब किसी भी फिल्मों के लिए  लोग घंटों इंतजार करते थे। अब तो लोग फिल्म का इंताजर सिर्फ उसके ओटीटी रिलीज के लिए करते है।  ऐसे में दर्शकों को हॉल तक ले जाना आज रिलीज हो रहे फिल्मों के लिए एक बहुत बड़ा टास्क है। जिसको कुछ फिल्मों ने अच्छी तरह से भुनाया है। 11 अगस्त को रिलीज हुई ‘गदर 2’ न सिर्फ कहानी में बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अव्वल साबित हुई है। नतीजा रहा कि महज 8 दिनों में ही फिल्म ने  300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म बड़ी हित साबित हो रही है। गदर का यह भर्जन दर्शकों के साथ-साथ निर्मताओं को भी निराश नहीं करती है।

यें है भारत की ऐसी फिल्में है जिसने यह कारनामा किया है। इन आंकड़ों में  हिंदी फ़िल्में या फिर फिल्मों के हिंदी वर्जन ही शामिल हैं।

1. पठान

Highest grossing film in the shortest number of daysसबसे कम दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

सबसे कम दिनों में 300 करोड़ कमाने वालों की लिस्ट में  पहले नम्बर पर है शाहरुख खान की ‘पठान’। फिल्म ने  6 दिनों में ये आंकड़ा पार किया था। भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन है 543 करोड़ के आसपास रहा और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन है 1050 करोड़।

2. गदर 2

Highest grossing film in the shortest number of daysसबसे कम दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

गदर 2′ ने 8 दिनों में 300 करोड़ कमा लिए थे। अब तक इसने 11 दिनों में भारत से लगभग 388 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।  वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई हो गई है 506 करोड़ के आसपास।

3. बाहुबली 2

Highest grossing film in the shortest number of daysसबसे कम दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

तीसरे नम्बर पर है ‘बाहुबली’ का हिंदी वर्जन।  इसने भारत में 300 करोड़ कमाने में 10 दिनों का समय लिया था।  अगर सभी भाषाओं का कलेक्शन मिलाएंगे, तो ‘बाहुबली 2’ ने सिर्फ 3 दिनों में ही 300 करोड़ से ज़्यादा कमा लिए थे ।  बाक़ी पिक्चर ने भारत से कुल 1030 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।  वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था 1788 करोड़।

4. KGF 2

Highest grossing film in the shortest number of days

हमारी लिस्ट में चौथे नम्बर है KGF 2. इसके हिंदी वर्जन ने 300 करोड़ कमाए थे 11 दिनों में। लेकिन सभी भाषाओं की कमाई उठाएंगे, तो इसने सिर्फ 4 दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार कर लिया था।  KGF 2 ने भारत में 859.70 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया।  वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था 1215 करोड़।

5. दंगल

Highest grossing film in the shortest number of days

इस 300 करोड़ी लिस्ट में पांचवी फिल्म है ‘दंगल’।  इसके हिंदी वर्जन ने 14 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा छुआ था। अगर सभी भाषाओं का कलेक्शन देखेंगे, तो फिल्म ने 13 दिनों में ही ये आंकड़ा छू लिया था।  दंगल का भारत में नेट कलेक्शन है 387.38 करोड़. वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था 2070 करोड़. चीन से ही पिक्चर ने 1305 करोड़ के आसपास रुपए कमाए थे।

6. संजू

Highest grossing film in the shortest number of daysसबसे कम दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

संजू’ ने 300 करोड़ रुपए इकट्ठा करने में 16 दिनों का वक़्त लिया था।  फिल्म ने भारत में 342.57 करोड़ के आसपास का नेट कलेक्शन किया था।  इस फिल्म ने दुनियाभर से ग्रॉस कलेक्शन 438.50 करोड़ का किया था।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा पर रवाना।

7. टाइगर जिंदा है

Highest grossing film in the shortest number of daysसबसे कम दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

इस साल ‘टाइगर 3’ आने वाली है।  अब तक ‘टाइगर’ फिल्म सीरीज़ की दो किश्तें आ चुकी हैं।  दूसरी किश्त ‘टाइगर जिंदा है’ ने भी ‘संजू’ की तरह ही 16 दिनों में 300 करोड़ कमाए थे।  लेकिन ‘संजू’ ने 16 दिनों में 307 करोड़ के आसपास कमा लिए थे, जो कि ‘टाइगर जिंदा है’ के 16 दिनों के कलेक्शन से 7 करोड़ ज़्यादा है।  इसलिए हमने ‘संजू’ को छठे नम्बर पर रखा और सलमान की फिल्म को सातवें।  ‘टाइगर जिंदा है’ ने भारत में कुल 339.16 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।  फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 558 करोड़ के आसपास था।

8. पीके

Highest grossing film in the shortest number of days

‘पीके’ ने दुनियाभर से कमाए 792 करोड़ और भारत से कमाए 340.80 करोड़।  इसने 17 दिनों में कुल 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।  यानी ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘संजू’ से सिर्फ एक दिन कम में आमिर की फिल्म ने ये आंकड़ा छुआ था।

दो दिवसीय दौरे पर नक्सलगढ़ में युवाओं से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मिले मुख्यमंत्री।

9. बजरंगी भाईजान

Highest grossing film in the shortest number of days

सलमान की एक और फिल्म हमारी लिस्ट में है। इसने 21 दिनों में 300 करोड़ कमा लिए थे। इस पिक्चर का भारत में कुल नेट कलेक्शन था 320 करोड़ के आसपास।  दुनियाभर से फिल्म ने 922 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी।

10. वॉर

Highest grossing film in the shortest number of days

ऋतिक की फिल्म ‘वॉर’ हमारी लिस्ट में दसवें नम्बर पर है।  सभी भाषाओं का आंकड़ा मिलाएंगे, तो इसने 19 दिनों में 300 करोड़ कमा लिए थे।  लेकिन सिर्फ हिंदी वर्जन की बात करेंगे, तो ये पिक्चर 30 दिनों में 300 करोड़ कमा पाई थी।  ‘वॉर’ ने भारत से नेट कमाई 318 करोड़ की की थी।  फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन है 471 करोड़ के आसपास।

https://www.youtube.com/@satatchhattisgarh8985

यें है भारत की ऐसी फिल्में है जिसने यह कारनामा किया है। इन आंकड़ों में  हिंदी फ़िल्में या फिर फिल्मों के हिंदी वर्जन ही शामिल हैं।

You may also like

managed by Nagendra dubey
Chief editor  Nagendra dubey

Subscribe

Subscribe our newsletter for latest news, service & promo. Let's stay updated!

Copyright © satatchhattisgarh.com by RSDP Technologies 

Translate »
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00
Verified by MonsterInsights