ICC एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट (पुरुष)

The International Cricket Council (ICC) Men's Cricket World Cup Trophy on display during the 2nd ODI cricket match between West Indies and India, at Kensington Oval in Bridgetown, Barbados, on July 29, 2023. India will host the 13th edition of the ICC World Cup from 5 October to 19 November 2023. (Photo by Randy Brooks / AFP) (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

ICC विश्व कप क्रिकेट की शुरुआत

 

International Cricket Council के द्वारा एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट की शुरुआत 1975 से हुई, जो की पहली बार इंग्लैंड में खेला गया । उस समय प्रत्येक टीम को 60- 60 ओवर खेलने होते थे।  1975 और 1969 दोनों विश्व कप क्रिकेट इंग्लैंड में ही खेला गया था। 1987 में पहली बार विश्व कप एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन इंग्लैंड से बाहर किया गया।  1987 का पुरुष एक दिवसीय विश्व कप भारत और पाकिस्तान के संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया गया था।  1987 से मैच में ओवर को घटकर प्रत्येक टीम को 50-50 ओवर कर दिया गया । 2023 में भारत एक बार फिर से  पुरुष विश्व कप एकदिवसी क्रिकेट  की मेजबानी अकेले कर रहा है । यह आयोजन 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर 2023 तक भारत के विभिन्न शहरों में खेला जाएगा ।

वेब स्टोरी

अभी तक ICC एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट में विजेता

अब तक  ICC के द्वारा 12 विश्व कप टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल देश है जिसने 5 विश्व कप जीते हैं। 2007 में  ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन विश्व कप टूर्नामेंट  जीतने वाली पहली टीम बनी । भारत और वेस्टइंडीज़ ऐसे दो देश हैं जिन्होंने 2-2 बार विश्व कप जीता है । भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप जीता,  जबकि वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में जीत हासिल की । 2019 में आयोजित पिछला 50 ओवर का विश्व कप इंग्लैंड ने जीता था। एक दिवसीय क्रिकेट के विश्व कप विजेताओं की सूची नीचे दी गई है ।

आयोजन वर्ष आयोजन करने वाला देश विजेता उपविजेता परिणाम
1975 इंगलैंड वेस्ट इंडीज ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज ने 17 रन से जीत दर्ज की
1979 इंगलैंड वेस्ट इंडीज इंगलैंड वेस्टइंडीज ने 92 रन से जीत दर्ज की
1983 इंगलैंड भारत वेस्ट इंडीज भारत 43 रनों से जीता
1987 भारत और पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया इंगलैंड ऑस्ट्रेलिया 7 रन से जीता
1992 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पाकिस्तान इंगलैंड पाकिस्तान 22 रन से जीता
996 पाकिस्तान और भारत श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका 7 विकेट से जीता
1999 इंगलैंड ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
2003 दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया भारत ऑस्ट्रेलिया 125 रनों से जीता
2007 वेस्ट इंडीज ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया 53 रन से जीता
2011 भारत और बांग्लादेश भारत श्रीलंका भारत 6 विकेट से जीता
2015 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता
2019 इंग्लैंड और वेल्स इंगलैंड न्यूज़ीलैंड नियमित खेल और सुपर ओवर के बाद मैच टाईइंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट के आधार पर जीत हासिल की

https://x.com/satatcg2023?t=BTaD_DPQq3KzUAteyKUf9A&s=09

Related posts

बस्तर की बेटी को देश का सर्वोच्च कृषि सम्मान

पत्रकारिता को साधन बनाया सामाजिक परिवर्तन के लिए

टॉलस्टाय का जहां हृदय परिवर्तन हुआ