156
तुम ख़्वाब हो तो,
नींद का पत्र होना चाहूंगी
तुम चांद हो तो,
स्याह रात्रि का इत्र होना चाहूंगी
तुम यौवन हो तो,
मनभावन श्रृंगार होना चाहूंगी
तुम पर्वत हो तो,
नदी का बहाव होना चाहूंगी
तुम नभ हो तो,
धरा सा उद्गार होना चाहूंगी
तुम दिनकर हो,
तो किरणों का उपहार होना चाहूंगी
तुम संगीतमय ध्वनि हो तो,
गीत मल्हार होना चाहूंगी
तुम प्रेम हो तो,
प्रेमिका का इंतजार होना चाहूंगी
तुम भूति हो तो, मैं अनुभूति होना चाहूंगी…