ओडिशा में शराब बनाने वाली कंपनी बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड में आयकर विभाग ने छापा मारा। विभाग ने अब तक 290 करोड़ रुपये से ज्यादा नगद बरामद किया है। कई मशीने नोटें गिनने का काम कर रही हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी आयकर टैक्स की रेड हो सकती है।
अब तक का सबसे बड़ा छापा 290 करोड रुपए कैश बरामद
आयकर विभाग ने उड़ीसा में शराब बनाने वाली कंपनी के ग्रुप और उससे जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी अभी भी जारी है। यह छापेमारी उड़ीसा में बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ की गई है। विभाग को इतनी बड़ी रकम कैश के रूप में मिली है। जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अभी तक का सबसे बड़ा इनकम टैक्स छाप हो सकता है। नजद की गिनती 4 दिन से लगातार जारी है।नोटों की गिनती लंबे समय से हो रही है।
40 छोटी,बड़ी मशीनों से नोटों की गिनती
मिली जानकारी के अनुसार 40 छोटी और बड़ी मशीनों के जरिए विभाग द्वारा नोटों की गिनती की जा रही है। नोटों की गिनती के लिए विभाग ने बैंक कर्मचारियों को भी बुला लिया है। इनकम टैक्स विभाग ने 6 दिसंबर को शराब बनाने वाली कंपनी बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ छापेमारी शुरू की गई थी,बरामद नगद को बैंक तक पहुंचाने के लिए आयकर विभाग की ओर से कई वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। फर्नीचर, अलमारी एवं अन्य जगहों से मिली नगदी बारामत की है।
आयकर विभाग ने पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा स्थित डिस्टिलरी के कार्यालय पर छापा मारा, आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि तीन स्थानों पर सात कमरों और ९ लॉकरो की जांच की जानी अभी बाकी है। नगदी अलमारी और अन्य स्थानों पर भरी हुई थी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी और अधिक नगद बरामद होने की संभावना है। अधिकारियों ने आगे बताया कि उड़ीसा में सरकारी बैंक की शाखों में नगदी लगातार जमा की जा रही है अधिकतर नोट ₹500 के हैं।