...
All

भारत और ग्रीस 2030 तक द्विपक्षीय व्‍यापार दोगुना करने पर सहमत।

भारत और ग्रीस 2030 तक द्विपक्षीय व्‍यापार दोगुना करने पर सहमत ।एथेंस में ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस के साथ संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में  भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश  के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार तेजी से बढ रहे है जो आने वाले आने वाले वर्षों में बढाने की अपार क्षमता रखते  है। इसको लेकर दोनों देशों के बीच 2030 तक द्विपक्षीय व्‍यापार दोगुना करने पर सहमती हुई है।

रक्षा औद्योगिक सहयोग मजबूत करने पर भी सहमती

 

सम्मेलन में यह भी कहा गया कि दोनों देश  ने अपनी भागीदारी को रणनीतिक स्‍तर तक ले जाने का भी निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्‍त रक्षा और सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, कृषि, शिक्षा तथा कौशल विकास सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग बढाने का भी फैसला लिया गया है।  रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भारत और ग्रीस सैन्‍य संबंधों के अलावा रक्षा औद्योगिक सहयोग मजबूत करने पर भी सहमत हुए हैं।

 

 

 कृषि में सहयोग पर समझौता, सैन्य व रक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने पर सहमति

 

दोनों पक्षों ने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग के बारे में चर्चा की गई और फैसला लिया गया कि राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के स्‍तर पर भी दोनों देशों केबीच बातचीत होनी चाहिए। भारत और ग्रीस प्रवासन तथा लोगों के आवागमन संबंधी भागीदारी पर जल्‍द ही समझौता करेंगे। भारतीय प्रधान मंत्री ने कहा कि  दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को नया आकार देने के लिए इस सहयोग को  बढाया जाना चाहिए।

 

यूक्रेन मुद्दे पर भारत और ग्रीस दोनों कूटनीति और वार्ता का समर्थन करते हैं।

 

दोनों देश का एकसाथ आना बहुत स्‍वाभाविक है। क्योंकि संबंध विश्‍व की दो प्राचीन सभ्‍यताओं, विश्‍व के दो प्राचीन व्‍यापार और सांस्‍कृतिक रिश्‍तों तथा दो प्राचीन लोकतांत्रिक विचारधाराओं का है और दोनों के संबंधों की नींव बहुत पुरानी और मजबूत है तथा दोनों देशों ने विज्ञान, कला और संस्‍कृति के क्षेत्रों में एक-दूसरे से सीखा है।

 

ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने कहा कि हाल के वर्षों में दोनों देश  के बीच संबंधों में काफी सुधार आया है और दोनों देशों के बीच परस्‍पर सहयोग की व्‍यापक संभावनाएं हैं। जिसको लेकर वो वार्ता करेंगे। उन्‍होंने कहा कि विशेषकर यूक्रेन में युद्ध और उथल-पुथल की स्थिति में दोनों देश भाविष्‍य की चुनौतियों से निपटने के साथ-साथ आगे बढने के लिए तैयार हैं। लेकिन हमारा पहला उद्देश्‍य द्विपक्षीय व्‍यापार को दोगुना करना है।

 

भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली ग्रीस यात्रा है।

इससे पहले ग्रीस दौरे पर ग्रीस की राष्‍ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू ने प्रधानमंत्री मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्‍मानित किया।  सम्‍मान  के लिए राष्‍ट्रपति सकेलारोपोलू और ग्रीस के लोगों का धन्‍यवाद करते हुए  मोदी ने कहा कि यह दर्शाता है कि ग्रीस के लोगों के मन में भारत के प्रति कितना सम्‍मान है।प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल म‍ीडिया पर कहा कि दोनों देश के बीच विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत हुई  है। इससे दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे। यह दोनों देशों के बीच  सतत विकास को बल देगा ।  ग्रीस की राष्‍ट्रपति ने चन्‍द्रयान-3 मिशन की सफलता पर भारत को बधाई दी।

 

पिछले चालीस साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली ग्रीस यात्रा है।

Related posts

आस्था और लोक परंपरा का पर्व

दैनिक राशिफल और भाग्य अंक

सेवा,शुल्क और सेल्स के चौराहे पर चिकित्सा