...

सतत् छत्तीसगढ़

Home All वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 प्लेयर्स को मिला विश्व विजेता बनने की जिम्मेदारी।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 प्लेयर्स को मिला विश्व विजेता बनने की जिम्मेदारी।

by Gautam Jha
0 comment
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 प्लेयर्स को मिला विश्व विजेता बनने की जिम्मेदारी।

5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। 15 खिलाड़ियों के इस स्क्वॉड में कई ऐसे चेहरे है जो वर्तमान में एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा है। चयनित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव का नाम शमिल है।

 

 

वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल

 

भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम इंडिया दूसरा मैच दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से खेलेगी। फिर 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे। पाकिस्तान से खेलने के बाद भारत 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश का मुकाबला करेगा। टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की चुनौती का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में करेगी। जबकि, 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा भारत। इसके बाद 2 नवंबर को मुंबई में टीम इंडिया का मैच है.। 5 नवंबर को वो कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर साउथ अफ्रीका का सामना करेगा। और फिर 11 नवंबर को अपने आखिरी लीग मैच वो बेंगलुरू में खेलती दिखेगी।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 प्लेयर्स को मिला विश्व विजेता बनने की जिम्मेदारी।
वर्ल्ड कप 2023 ये बड़े प्लेयर बाहर ।

5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने अपने बड़े खिलाड़ियों को बाहर रखा है। जिनमे संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर रखा गया है। गौरतलब है कि ये तीनों खिलाड़ी एशिया कप कप खेल रही टीम इंडिया में शामिल है। संजू सैमसन एशिया कप में बैकअप प्लेयर के तौर पर चुने गए थे। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा वनडे वर्ल्ड कप की टीम से युजवेंद्र चहल को भी बाहर रखा गया है।

 

28 सितंबर तक किए जा सकते हैं चयनित टीम में बदलाव

 

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा करने के बाद बताया कि ये उनकी फाइनल टीम है, जिसमें बदलाव की गुंजाइश कम है जब तक कि कोई इंजरी ना हो। गौतलब है कि सभी देशों के लिए ICC को अपनी वर्ल्ड कप टीम भेजने की डेडलाइन 5 सितंबर थी। जिसके बाद टीम में बदलाव आईसीसी के परमिशन से 28 सितंबर तक किया जा सकता है।

You may also like

managed by Nagendra dubey
Chief editor  Nagendra dubey

Subscribe

Subscribe our newsletter for latest news, service & promo. Let's stay updated!

Copyright © satatchhattisgarh.com by RSDP Technologies 

Translate »
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00