ITI के विभिन्न पदों के लिए काउंसलिंग की अंतिम तिथि 09 सितम्बर तक

राज्य के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पद हेतु प्रथम चरण की तथा प्रशिक्षण अधिकारी के पद हेतु द्वितीय चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 06 सितम्बर 2023 से संचालनालय के पोर्टल पर प्रारंभ हो चुकी है।

 

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त  काउंसलिंग की अंतिम तिथि 09 सितम्बर 2023 रात्रि 11ः59 बजे तक है। ऐसे सभी अभ्यर्थी जो संचालनालय की वेबसाईट पर प्रदर्शित श्रेणीवार कटऑफ अंक के अंदर आते है, वे सभी अंतिम तिथि व समय पूर्व ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेकर पदस्थापना हेतु संस्था का विकल्प दे सकते है। यदि कोई अभ्यर्थी किसी पद हेतु उपलब्ध सभी विकल्पों को नहीं भरता है तो उसके द्वारा भरी गई अंतिम संस्था के पश्चात उपलब्ध अन्य विकल्पों को रेन्डमली भर दिया जाएगा।

 

इसके साथ ही अभ्यर्थी  जानकारी हेतु निरंतर संचालनालय की वेबसाइट  https://cgiti.cgstate.gov.in/notice-boardतथा अपने लॉगिन आई.डी. का नियमित अवलोकन करते रहें।

Related posts

विकास और सामाजिक सरोकार से जुड़े युवा

बाल लैंगिक शोषण के खिलाफ अभियान

रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उप-निर्वाचन